Xiaomi Mi Max 3 को 19 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाना है। शाओमी की पुरानी रणनीति की तरह शाओमी मी मैक्स 3 की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए जा चुके हैं। अब कीमत की जानकारी को लेकर नया टीज़र जारी किया गया है। बेहतर क्वालिटी की
तस्वीरें सार्वजनिक करने के बाद Xiaomi के सह-संस्थापक लिन बिन ने लॉन्च से पहले अब इस फोन के सारे ज़रूरी स्पेसिफिकेशन बता दिए हैं। याद रहे कि Mi Max 3 को गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, इस फोन की उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हम इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होने की उम्मीद कर सकते हैं।
बुधवार को शाओमी के रेडमी
वीबो अकाउंट से ज़ारी किए गए एक टीज़र में इस फोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र था। शाओमी मी मैक्स 3 में 6.9 इंच डिस्प्ले, 5,500 एमएएच बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और डुअल रियर कैमरा सेटअप (12+5 मेगापिक्सल) दिया गया है।
इसके अलावा पोस्ट से यह भी खुलासा हुआ कि शाओमी मी मैक्स 3 की कीमत 1,099 और 1,999 चीनी युआन (11,200 रुपये से लेकर 20,400 रुपये) के बीच होगी। हालांकि, अगर बीते साल के Mi Max 2 के दाम को पैमाना माना जाए तो हम कीमत 20,000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद कर सकते हैं। पोस्ट से यह भी साफ है कि यह फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। इसके अलावा Mi Max 3 में एआई पर आधारित फेस अनलॉक, सेल्फी कैमरे में बोकेह इफेक्ट और एआई से लैस डिजिटल असिस्टेंट होगा।
दूसरी तरफ, शाओमी के सह-संस्थापक बिन लिन ने
एक अलग पोस्ट में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए हैं। यह फोन 8 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर से लैस होगा। इसका 6.9 इंच का पैनल 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है और 5500 एमएएच की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी।