शाओमी के लेटेस्ट फैबलेट
Xiaomi Mi Max 3 को चीन में लॉन्च कर दिया गया। यह किफायती हैंडसेट कंपनी के लोकप्रिय
Mi Max 2 का अपग्रेड है। शाओमी मी मैक्स 3 की अहम खासयितों में 6.9 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 5,500 एमएएच बैटरी, दो रियर कैमरे, और डुअल 4जी वीओएलटीई शामिल हैं। हैंडसेट में कोई डिस्प्ले नॉच नहीं है। Mi Max 3 को डार्क ब्लू, ड्रीम गोल्ड और मीट्योराइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। अच्छी बात यह है कि इस फोन को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi Mi Max 3 कीमत और उपलब्धता
शाओमी मी मैक्स 3 के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,699 चीनी युआन (करीब 17,300 रुपये) का है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) होगी। फिलहाल, चीनी मार्केट में इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है। बिक्री 20 जुलाई से शुरू होगी।
शाओमी मी मैक्स 3 जल्द आएगा भारत
Xiaomi Mi Max 3 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Xiaomi Mi Max 3 एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। इसमें 6.9 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलंबदी के लिए रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी मी मैक्स 3 में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। ये एआई पोर्ट्रेट मोड और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह फेस रिकग्निशन और सॉफ्ट सेल्फी लाइट से लैस है। स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi Mi Max 3 में डुअल 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 5,500 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। शाओमी मी मैक्स 3 का डाइमेंशन 176.15x87.4x7.99 मिलीमीटर है और वज़न 221 ग्राम।