शाओमी ने मंगलवार को चीन में आयोजित एक इवेंट में अपने नए मी 5एस प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया। गौर करने वाली बात है कि इसी इवेंट में
शाओमी मी 5एस स्मार्टफोन को भी
पेश किया गया था। शाओमी मी 5एस प्लस की सबसे अहम खासियत डुअल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है। यह हैंडसेट गोल्ड, डार्क ग्रे, सिल्वर और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
शाओमी मी 5एस प्लस में दो वेरिएंट पेश किए गए हैं जो रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं। एक वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है व दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज। शाओमी मी 5एस प्लस का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट 2,299 चीनी युआन (करीब 22,900 रुपये) और 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट 2,599 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में गुरुवार से उपलब्ध करा दिया जाएगा। भारत में लॉन्च करने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।
शाओमी मी 5एस प्लस में 5.7 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन मौजूद है। इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हैंडसेट में रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कंपनी का कहना है कि ग्लास के नीचे मौजूद रहने के कारण सेंसर इस्तेमाल के साथ खराब नहीं होगा।
शाओमी के इस फोन में दो रियर कैमरे मौजूद हैं। दोनों ही सेंसर 13 मेगापिक्सल के हैं। एक कलर सेंसर है तो दूसरा ब्लैक एंड व्हाइट। फ्रंट कैमरे का सेंसर 4 मेगापिक्सल का है जो पीडीएएफ ऑटोफोकस से लैस है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.2 और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर और मैगनेटोमीटर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।