चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप हैंडसेट एमआई 5 को
24 फरवरी को चीन में लॉन्च करेगी। इसी तारीख को हैंडसेट की झलक एमडब्ल्यूसी 2016 इवेंट में भी देखने को मिलेगी। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में एक अहम जानकारी सार्वजनिक की है। शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने कुछ तस्वीरें साझा कीं जिन्हें शाओमी एमआई 5 के कैमरे से लिया गया है।
बिन ने अपने
वीबो अकाउंट पर समुद्र तट की दो तस्वीरें साझा कीं। ऐसा लगता है कि पहली तस्वीर सोशल साइट पर अपलोड करने के दौरान थोड़ी कंप्रेस हो गई है। इसमें समुद्र का किनारा और बैकग्राउंड में मौजूद कई ऑब्जेक्ट डिटेल के साथ नज़र आ रहे हैं। एक उड़ते हुए पक्षी की तस्वीर को देखकर यही कहा जा सकता है कि कैमरे का ऑटोफोकस और शटर स्पीड अच्छा काम करता है। दूसरी तस्वीर भी उसी सब्जेक्ट की हैं, हालांकि यह थोड़ा ज़ूम इन है।
अब तक
लीक हुई जानकारियों के आधार पर कहा जा सकता है कि शाओमी एमआई 5 हैंडसेट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी या क्वाडएचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 3 जीबी या 4 जीबी रैम, 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज होने का दावा किया जा रहा है। इसमें 3600 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज़ 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 ओएस पर चलेगा।
प्रतीक्षित स्मार्टफोन शाओमी एमआई 5 में 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले होगा और बैकपैनल पर 3डी ग्लास कवर मौजूद रहने की संभावना है। डिस्प्ले के नीचे मौजूद स्लिम होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करेगा। इसे लेकर सबसे तेज सेंसर होने के दावे किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: