बहुप्रतीक्षित शाओमी एमआई 5 स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख और उपलब्धता के लेकर चल रहे कयासों के दौर के बीच आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया गया है। शाओमी ने जानकारी दी है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट से लैस यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी के सह-संस्थापक और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लिवाव जियांग ने शुक्रवार को अपने
वीबो अकाउंट के जरिए लॉन्च की तारीख का खुलासा किया। शाओमी एमआई 5 के बारे में और जानकारी मंगलवार को कंपनी के एमआईयूआई फोरम में दी जाएगी। फोरम पोस्ट में चीन में आयोजित किए गए एमआई 5 के ब्रीफिंग इवेंट की कुछ तस्वीरें भी साझा की गई हैं।
चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने पहले ही जानकारी दी थी कि वह अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस एमआई5 को स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद लॉन्च करेगी जो इस साल 8 फरवरी से शुरू होकर 15 दिनों तक चलेगा। बाद में शाओमी के सह-संस्थापक और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लिवान जियांग ने जानकारी दी है कि एमआई 5 की बिक्री लॉन्च के एक हफ्ते बाद शुरू हो जाएगी।
शाओमी एमआई 5, कंपनी के बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने 2015 में 70 मिलियन से ज्यादा हैंडसेट बेचे। लेकिन यह उसकी उम्मीदों से कम है। ऐसे में अगले फ्लैगशिप डिवाइस की सफलता पर कंपनी का बहुत कुछ दाव पर है।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी या क्वाडएचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 3 जीबी या 4 जीबी रैम, 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का दावा किया जा रहा है। इसमें 3600 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज़ 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 ओएस पर चलेगा।