Xiaomi इन दिनों एक ऐसे फोन पर काम रही है, जिसमें 144 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि एक टिप्सटर का दावा है। माना जा रहा है कि यह फोन या तो Mi 10S Pro होगा या फिर Mi CC10 Pro। वैसे, कंपनी ने इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। गौर करने वाली बात है कि शाओमी उन कंपनियों में से एक है, जो अपने स्मार्टफोन में ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरा सेंसर देने के लिए जानी जाती है। ऐसे में मी 10 प्रो का अपग्रेडेड वर्ज़न 144 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हो तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं।
टिप्सटर सुधांशु के
ट्वीट के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इन दिनों 144 मेगापिक्सल कैमरा फोन पर काम कर रही है। ट्वीट में लिखा गया है, "
Xiaomi एक ऐसे फोन पर काम कर रही है जिसमें 144 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मौजूद होगा। मुझे लगता है कि यह फोन Mi 10S Pro या फिर Mi CC10 Pro होना चाहिए।"
आपको बता दें कि
Mi 10 Pro और
Mi CC9 Pro फोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आते हैं। इस वजह से Mi 10S Pro और Mi CC10 Pro फोन में 144 मेगापिक्सल कैमरा दिए जाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। यह भी बता दें कि रिजॉल्यूशन ज्यादा होने मात्र से अच्छी तस्वीर नहीं ली जा सकती। Apple और Google ने लगातार अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, वो भी बिना ज्यादा रिज़ाल्यूशन वाले कैमरा इस्तेमाल करके।
शाओमी का
Mi Note 10 पहला ऐसा स्मार्टफोन था, जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया था। यह फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। हाल ही में शाओमी मी 10 प्रो फोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ।
दोनों कथित स्मार्टफोन कब लॉन्च होंगे और इनमें 144 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा या नहीं, इस बाबत Xiaomi द्वारा कोई अधिकारिक बयान ज़ारी नहीं किया गया है।