Xiaomi भारत में अपने पहले 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन Mi Note 10 को लाने की तैयारी कर रही है। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने सोमवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि कंपनी भारत में 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन लाने वाली है। शाओमी के पिटारे में 108 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन कैमरे वाले दो फोन हैं- Mi Note 10 (Mi CC9 Pro)। ऐसे में कंपनी भारत में कौन सा फोन लाने वाली है। इसे लेकर किसी तरह के कयास लगाने की ज़रूरत नहीं है। मी नोट 10 स्मार्टफोन पांच रियर कैमरे के साथ आता है। DxOMark के चार्ट में इस स्मार्टफोन को फोटोग्राफी में बेहतरीन बताया गया है।
मनु कुमार जैन ने
ट्वीट करके कहा है कि 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन भारत आने वाला है। लेकिन लॉन्च की तारीख पर चुप्पी बनाए रखी गई है। देखा जाए तो
मी नोट 10 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए गए
मी सीसी9 प्रो का अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट है। ऐसे में आने वाले हफ्तों में भारतीय मार्केट में मी नोट 10 को लाए जाने की संभावनाएं प्रबल हैं। यह फोन हाल ही में सुर्खियों में आया था जब Mi CC9 Pro Premium Edition को DxOMark की लिस्ट में
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और
गूगल पिक्सल 4 से ऊपर जगह मिली थी।
Xiaomi Mi Note 10 price in India (expected)
यूरोपीय मार्केट में मी नोट 10 की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 549 यूरो (लगभग 43,200 रुपये) है। मी नोट 10 प्रो के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (लगभग 51,000 रुपये) है। ग्लोबल मार्केट के हिसाब से मी नोट 10 की कीमत 43,000 रुपये के आसपास शुरू होगी।
मी सीसी9 प्रो की कीमत
चीनी मार्केट में 2,799 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
Xiaomi Mi Note 10 specifications
डुअल सिम (नैनो) वाले Mi Note 10 स्मार्टफोन MIUI 11 पर चलता है और इसमें 6.47 इंच का कर्व्ड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 398 पीपीआई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज है लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है। मी नोट 10 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
मी नोट 10 की बैटरी 5,260 एमएएच की है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने रिटेल बॉक्स में 30 वॉट का चार्जर दिया है जो फोन को 65 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, गैलिलियो और ग्लोनास दिया गया है।
अब बात Mi Note 10 के कैमरा सेटअप की। फोन में एफ/ 1.69 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। इसके साथ 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का शॉर्ट टेलीफोटो लेंस, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।