Mi CC9 Pro, Xiaomi Watch, Mi TV 5 Series: शाओमी आज चीन में अपने मी सीसी9 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। Xiaomi के आगामी हैंडसेट Mi CC9 Pro की अहम खासियत हैंडसेट में दिया पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप है, इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। चीन के बाहर अन्य मार्केट में हैंडसेट को Mi Note 10 नाम से उतारा जा सकता है। Xiaomi Watch उर्फ Mi Watch और मी टीवी 5 सीरीज़ के भी आज इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
शाओमी का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक
वीबो पेज और
Mi.com (चीनी साइट) पर भी होगी। हालांकि, लाइवस्ट्रीम चीनी भाषा में होगा। मी सीसी9 सीरीज़ के अंतर्गत सबसे पहले चीन में Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन को लॉन्च किया गयाा था और अब इस सीरीज़ में
Mi CC9 Pro को उतारा जा रहा है।
Mi CC9 Pro
आधिकारिक लॉन्च से पहले मी सीसी9 प्रो से संबंधित कई लीक सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले टीज़र से पता चला था कि फोन
स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, एनएफसी सपोर्ट, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और हाई-रेज ऑडियो के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में
5,260 एमएएच की बैटरी होगी। यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इसके अलावा फोन में
पांच रियर कैमरे दिए जाएंगे। बताया गया है कि इसमें एफ/ 1.69 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस होगा। कैमरा सेटअप में सबसे ऊपर 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा, 10x हाइब्रिड ज़ूम के साथ। इसके नीचे 12 मेगापिक्सल का 50एमएम पोर्ट्रेट कैमरा, तीसरा 108 मेगापिक्सल का सेंसर, चौथा 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और पांचवां 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा।
Mi CC9 Pro के टीना लिस्टिंग से इस बात का संकेत मिला था कि फोन में 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) ओलेड कर्व्ड-एज डिस्प्ले, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज हो सकती है।
Xiaomi Watch
शाओमी वॉच जीपीएस, एनएफसी सपोर्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी, बड़ी बैटरी और स्पीकर के साथ आएगा। यह स्मार्टवॉच स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर के साथ आएगा। कुछ समय पहले शाओमी के एक अन्य टीज़र में
Mi Watch के स्टोर करने और वॉच से सीधे म्यूज़िक स्ट्रीम करने की क्षमता को दर्शाया गया था। इसका मतलब अब आपको म्यूज़िक सुनने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी। शाओमी वॉच में eSIM के माध्यम से सेल्युलर कनेक्टिविटी शामिल होगी
Mi TV 5 series
शाओमी आज इवेंट के दौरान
मी टीवी 5 सीरीज़ को भी लॉन्च कर सकती है। कुछ समय पहले वीबो पर मी टीवी टीम ने एक टीज़र जारी किया था। टीज़र के अनुसार, मी टीवी 5 सीरीज़ में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। जैसा कि आपको बताया सीरीज़ 5 में एमलॉजिक टी972 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा जो 12 एनएम प्रोसेस पर बना है। इतना ही नहीं, चिपसेट 8K वीडियो प्लेबैक भी सपोर्ट करता है। एक अन्य टीज़र में, Xiaomi ने इस बात की भी जानकारी दी है कि Mi TV Series 5 में स्मूथ मोशन के लिए MEMC (मोशन एस्टिमेशन एंड मोशन कंपनसेशन) टेक्नोलॉजी है।