उम्मीद के मुताबिक, शाओमी ने भारत में अपने प्रशंसकों के लिए एमआई कम्युनिटी की शुरुआत कर दी है। नई कम्युनिटी में इच्छुक यूज़र फीडबैक शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के साथ वे शाओमी लॉन्च इवेंट का भी हिस्सा बन पाएंगे।
शाओमी ने पहले घोषणा की थी कि वह 500 लोगों की तलाश में हैं जो एमआई कम्युनिटी की बीटा टेस्टिंग कर सकें। कंपनी की बीटा साइट को 14 जून को लाइव किया गया था। इसे चुने गए बीटा टेस्टर ही एक्सेस कर पा रहे थे। उन्हें शाओमी को फीडबैक देने की इज़ाजत भी थी। हालांकि, अब फोरम सभी यूज़र के लिए लाइव है।
चीन की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने फोरम पर ऐलान किया था कि वह 30 जून को नई दिल्ली में होने वाले एमआई मैक्स के
लॉन्च इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन लेने शुरू कर दिए हैं। ध्यान रहे कि चीन की यह कंपनी एमआई मैक्स को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लॉन्च करेगी। इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन 23 जून रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।
कंपनी ने बताया है कि इवेंट के लिए सीमित संख्या में इनवाइट रोल आउट किए जाएंगे। कंपनी इनवाइट पाने वाले यूज़र को एक सरप्राइज़ गिफ्ट भी देगी। चुने गए प्रशंसकों को एसएमएस के जरिए सूचना दी जाएगी। इसके अलावा इवेंट रजिस्ट्रेशन के लिंक को फेसबुक पर शेयर करने पर रॉयल पैकेज मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इस पैकेज में यूज़र को आने-जाने का हवाई जहाज किराया, होटल में रहने की व्यवस्था और लॉन्च इवेंट में वीआईपी सीट मिलेगी।
याद रहे कि शाओमी ने पिछले महीने ही फैबलेट
एमआई मैक्स को चीन में लॉन्च किया था। चीन में शाओमी एमआई मैक्स के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर से लैस है जिसकी कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस वर्ज़न 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) में मिलता है। तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और स्नपैड्रैगन 652 प्रोसेसर वाला है। यह स्थानीय मार्केट में 1,999 चीनी युआन (करीब 20,500 रुपये) में उपलब्ध है।
अभी तो यह साफ नहीं है कि कंपनी भारत में कितने वेरिएंट लॉन्च करेगी, लेकिन शाओमी एमआई 5 के साथ अपनाई गई रणनीति को ध्यान में रखा जाए तो एक ही वेरिएंट को ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा सकती है। संभव है कि कंपनी भारत में सबसे सस्ता मॉडल पेश करे।
शाओमी एमआई मैक्स की सबसे अहम खासियत स्क्रीन है। यह हैंडसेट 6.44 इंच डिस्प्ले से लैस है और इसकी मोटाई 7.5 मिलीमीटर है। शाओमी एमआई मैक्स मेटल बॉडी वाला हैंडसेट है। यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय फैबलेट है। हैंडसेट का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का।
4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले शाओमी एमआई मैक्स फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है। यूज़र की सुविधा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को भी इस हैंडसेट का हिस्सा बनाया गया है।