Xiaomi की प्राइमरी रेंज़ के स्मार्टफोन आमतौर पर किफायती सेगमेंट में आते हैं लेकिन कंपनी के पास प्रीमियम प्रोडक्ट की रेंज़ भी उपलब्ध है। शाओमी की इस प्रीमियम रेंज़ का नाम है Black Shark। ब्लैक शार्क गेमिंग स्मार्टफोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन से लैस होते हैं। Black Shark भारत में 27 मई को अपने नए स्मार्टफोन Black Shark 2 को लॉन्च करेगी। हाल ही में सामने आए एक टीज़र से इस बात का पता चला है कि ब्लैक शार्क 2 गेमिंग फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी।
इंस्टाग्राम पर फ्लिपकार्ट के एक विज्ञापन से इस बात का पता चला है कि यह आगामी प्रीमियम स्मार्टफोन Flipkart पर बेचा जाएगा। विज्ञापन में Google, Poco by Xiaomi, Samsung और Oppo जैसे कई ब्रांड के नाम लिखे हुए हैं जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। टीज़र में Black Shark 2 लिखा नज़र आ रहा है, यह इस बात का संकेत है कि
ब्लैक शार्क 2 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी।
Xiaomi भारत में Flipkart और Amazon दोनों के साथ मिलकर काम करती है। लेकिन शाओमी पहले भी अपने कुछ हाई-एंड स्मार्टफोन जैसे कि
Xiaomi Mi Mix 2 और
Poco F1 के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart का चुनाव कर चुकी है। ऐसे में संभव है कि Xiaomi एक बार फिर अपने लेटेस्ट हाई-एंड डिवाइस की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ जाए।
Black Shark 2 की कीमत
ब्लैक शार्क 2 की भारतीय मार्केट में कीमत क्या होगी फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है। लेकिन चीनी मार्केट में ब्लैक शार्क 2 की शुरुआती कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,300 रुपये) है। इस दाम में आपको 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन लगभग 35,300 रुपये) है।
इसका 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,799 चीनी युआन (लगभग 38,300 रुपये) और इसके प्रीमियम मॉडल में 12 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 4,199 चीनी युआन (लगभग 42,400 रुपये) है। यह हैंडसेट शैडो ब्लैक और फ्रोज़न सिल्वर रंग में मिलेगा।
Black Shark 2 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) वाले ब्लैक शार्क 2 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम है।
अब बात Black Shark 2 के कैमरा सेटअप की। ब्लैक शार्क 2 में दो रियर कैमरे हैं, फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। रियर कैमरा 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। Black Shark 2 में दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- एक 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.61x75.01x8.77 मिलीमीटर है।