चीनी
स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने
Xiaomi 14 Pro और
Xiaomi 14 को नए अंदाज में पेश किया है। ये डिवाइसेज चीन में लाई गई हैं और लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध रहेंगी। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर
शेयर की गई जानकारी के अनुसार, नए वर्जन एक्वा ब्लू (Aqua Blue) और वर्डेंट ग्रीन (Verdant Green) कलर ऑप्शन में लिए जा सकते हैं। इन फोन्स को उसी कीमत में लाया गया है, जो चीन में Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 के बाकी वेरिएंट्स के लिए तय है। याद रहे कि Xiaomi 14 को चीन में 4,999 युआन (60,000 रुपये) में लिया जा सकता है, जबकि Xiaomi 14 Pro के दाम 12GB + 256GB मॉडल के लिए 5,999 युआन (72,385 रुपये) हैं।
Xiaomi 14 Pro के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी का नया HyperOS दिया गया है। इसमें 6.73 इंच 2.5D LTPO डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर 4 nm Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है।
भारत के संदर्भ में बात करें, तो
शाओमी ने भारत में रिटेल स्टोर्स से सेल्स बढ़ाने की योजना बनाई है। पिछले कुछ साल से यह ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फोकस करती रही है। साउथ कोरिया की Samsung से पिछड़ने के बाद शाओमी, स्मार्टफोन की सेल्स बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। भारत में 60 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं। हालांकि, स्मार्टफोन की सेल्स में ऑनलाइन की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत की है।
Xiaomi 14 Pro की अन्य खूबियों की बात करें, तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है। तीनों बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल के हैं और मेन कैमरा, वाइड एंगल कैमरा और टेलिफोटो लेंस के रूप में आते हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का लेंस इस फोन में दिया गया है। फोन को IP68 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह पानी और धूल से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचा रहता है।