IPL 2025 Mega Auctions: जानें IPL के लिए कब शुरू होगी प्लेयर्स की बोली, कहां देख सकते हैं लाइव?
IPL 2025 Mega Auctions: जानें IPL के लिए कब शुरू होगी प्लेयर्स की बोली, कहां देख सकते हैं लाइव?
IPL 2025 सीजन के मेगा ऑक्शन को टीवी पर Star Sports चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा, इच्छुक लोग मोबाइल, टीवी या लैपटॉप आदि पर ऑक्शन को Jio Cinema ऐस या वेबसाइट के जरिए भी लाइव देख सकेंगे।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 5 नवंबर 2024 19:40 IST
Photo Credit: BCCI
ख़ास बातें
IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को हो सकता है
ऑक्शन को साउदी अरब में रियाद में पूरा किया जा सकता है
Star Sports चैनल और JioCinema प्लेटफॉर्म पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
विज्ञापन
IPL 2025 Auctions: IPL के अपकमिंग सीजन के लिए बोली लगने की टाइमलाइन को BCCI द्वारा घोषित कर दिया गया है। इस साल भी कुल 10 फ्रेंचाइजी रहेंगी और एसोशिएशन ने रिटेन हुए प्लेयर्स की लिस्ट का खुलासा भी कर दिया है। IPL 2025 का ऑक्शन साउदी अरब के रियाद में होना है। हर साल की तरह इस साल भी ऑक्शन को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। IPL 2025 मेगा ऑक्शन दो दिन चलेगा और इस दौरान कई प्लेयर्स के ऊपर करोड़ों रुपये खर्चे जाएंगे। अपकमिंग IPL सीजन में 558.5 करोड़ रुपये में कुल 46 प्लेयर्स को को रिटेन किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि ये प्लेयर्स अपनी पिछली टीम में मौजूद रहेंगे। यहां हम आपको IIPL 2025 ऑक्शन से संबंधित सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
IPL 2025 auction dates
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा।
IPL 2025 auction venue बताया जा रहा है कि अपकमिंग IPL सीजन के मेगा ऑक्शन को साउदी अरब के रियाद में पूरा किया जाएगा।
IPL 2025 auction live telecast
अपकमिंग IPL 2025 सीजन के मेगा ऑक्शन को टीवी पर Star Sports चैनल पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा, इच्छुक लोग मोबाइल, टीवी या लैपटॉप आदि पर ऑक्शन को Jio Cinema ऐस या वेबसाइट के जरिए भी लाइव देख सकेंगे।
IPL 2025 retained players
अपकमिंग सीजन में 558.5 करोड़ रुपये की संचयी राशि का निवेश करते हुए कुल 46 प्लेयर्स को बरकरार रखा जाएगा। इनमें से 24 कैप्ड भारतीय प्लेयर्स, 12 अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स और 10 विदेशी प्लेयर्स होंगे। क्योंकि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को अब रिटेन्ड प्लेयर्स में से हटा दिया गया है, तो तीन नई टीमों के लिए नई कप्तानी की तलाश रहेगी।
List of retained players
Chennai Super Kings: MS Dhoni Shivam Dube Matheesha Pathirana Ravindra Jadeja Ruturaj Gaikwad
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी