Acer ने भारत में दो नए Iconia टैबलेट की घोषणा की है, जिन्हें
Acer Iconia 8.7 (iM9-12M) और
Acer Iconia 10.36 (iM10-22) कहा जाता है। टैबलेट डुअल-बैंड Wi-Fi, डुअल सिम 4G LTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और Android 14 के साथ शिप हो रहे हैं। Acer Iconia 8.7 में MediaTek Helio P22T SoC और 5,100mAh की बैटरी है, जबकि Acer Iconia 10.36 MediaTek Helio G99 चिपसेट और 7,400mAh सेल से लैस आता है। ये वर्तमान में भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
Acer Iconia 8.7 (iM9-12M), Acer Iconia 10.36 (iM10-22) price in India
भारत में Acer Iconia 8.7 की
कीमत 11,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि Acer Iconia 10.36 14,990 रुपये की शुरुआती
कीमत पर उपलब्ध है। दोनों टैबलेट गोल्ड कलर ऑप्शन में ऑनलाइन लिस्ट किए गए हैं।
ग्राहक टैबलेट को Amazon इंडिया, Acer इंडिया वेबसाइट और Acer एक्सक्लूसिव स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे। कंपनी का कहना है कि ये कीमतें एक खास ऑफर के तहत सीमित समय के लिए वैध हैं। हालांकि, सटीक तारीख या महीने की जानकारी से पर्दा नहीं उठाया गया है।
Acer Iconia 8.7 (iM9-12M), Acer Iconia 10.36 (iM10-22) Specifications
Acer Iconia 8.7 (iM9-12M) में 8.7-इंच WXGA (1,340 x 800 पिक्सल) IPS मल्टी-टच स्क्रीन मिलती है, जो 400nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है, जबकि Iconia 10.36 (iM10-22) 10.36-इंच 2K (2,000 x 1200 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जो 480 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। छोटे साइज का टैबलेट MediaTek Helio P22T SoC पर काम करता है, जिसे 4GB LPDDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वहीं, बड़े साइज वाले टैबलेट में 6GB LPDDR4 रैम और 128GB eMMC स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 चिपसेट है। दोनों मॉडल Android 14 OS के साथ आते हैं।
Acer Iconia 8.7 में 8-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है। Acer Iconia 10.36 में 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। Acer Iconia 8.7 डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है, जबकि 10.36-इंच वेरिएंट में क्वाड स्टीरियो स्पीकर यूनिट मिलती है।
Acer Iconia 8.7 में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी है और कहा जाता है कि यह आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। वहीं, Acer Iconia 10.36 में 7,400mAh की सेल है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग के साथ 10 घंटे तक का यूसेज टाइम का दावा करती है। टैबलेट के कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, OTG, डुअल सिम 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ-साथ USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। 8.7 इंच वेरिएंट का साइज 211.3 x 126.6 x 8.7 mm और वजन 365 ग्राम है, जबकि 10.36 इंच वेरिएंट का साइज 246.0 x 155.6 x 7.8 mm और वजन 475 ग्राम है।