Redmi Pad Se 4g First Impression : Rs 11 हजार में कितना काबिल है यह रेडमी टैब?

Redmi Pad Se 4g, 10 से 12 हजार रुपये की प्राइस कैटिगरी में आता है। हम इसे एक अफॉर्डेबल टैब के रूप में जज कर रहे हैं।

Redmi Pad Se 4g First Impression : Rs 11 हजार में कितना काबिल है यह रेडमी टैब?

मैट फ‍िनिश में आने वाले Redmi Pad Se 4g का वजन 375 ग्राम है।

ख़ास बातें
  • Redmi Pad Se 4g को हाल ही में लॉन्‍च किया गया है
  • यह रेडमी का अफॉर्डेबल टैबलेट है
  • 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है Redmi Pad Se 4g
विज्ञापन
Redmi Pad Se 4g First Impression : कोविड-19 के समय से ही भारत का टैबलेट मार्केट रफ्तार पकड़ने लगा था। वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्‍लास ने इनकी डिमांड बढ़ाई। आज हर प्रमुख स्‍मार्टफोन-पीसी ब्रैंड टैब पेश कर रहा है। चीनी कंपनियों के आने से लोगों को अफॉर्डेबल टैब नसीब हो रहे हैं। हाल में लॉन्‍च हुआ Redmi Pad Se 4g भी अफॉर्डेबल टैब कैटिगरी में दांव लगाता है। इसका कॉम्‍पैक्‍ट स्‍टाइल, टैब को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अच्‍छा ऑप्‍शन बनाता है। यह 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, इसलिए दूरदराज रहने वाले भी टैब लेकर जरूरी काम कर पाएंगे। हमारे पास Redmi Pad Se 4g का 4GB/128GB मॉडल ‘अर्बन ग्रे' कलर में रिव्‍यू के लिए आया है। शुरुआती एक-दो दिन इस्‍तेमाल में कैसा लगा यह, जानते हैं First Impression में। 

Redmi Pad Se 4g, 10 से 12 हजार रुपये की प्राइस कैटिगरी में आता है। हम इसे एक अफॉर्डेबल टैब के रूप में जज कर रहे हैं। Redmi Pad Se 4g सिंपल डिजाइन को फॉलो करता है। बैक साइड में टॉप लेफ्ट पर राउंडेट कैमरा मॉड्यूल और उसके ठीक नीचे बॉटम में रेडमी की ब्रैंडिंग के अलावा कोई ‘कलाकारी' करने की कोशिश नहीं की गई है। मुझे यह अच्‍छा लगा, क्‍योंकि टैब में स्‍टाइल से ज्‍यादा जरूरत प्रोडक्टिविटी की होती है। 
Latest and Breaking News on NDTV

मैट फ‍िनिश में आने वाले Redmi Pad Se 4g का वजन 375 ग्राम है। यह बहुत भारी नहीं है। 6 साल की मेरी बेटी इस टैब को अच्‍छे से पकड़ और इस्‍तेमाल कर पा रही है। टैब के चारों कोने राउंडेड हैं, जो इसे कैरी करने में आसान बनाते हैं। 

टैब के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्‍यूम रॉकर दिए गए हैं। उनकी पोजिशनिंग मेरे और मेरी बेटी के लिए कम्‍फर्टेबल थी। लेफ्ट साइड में सिम ट्रे दी गई है, जिसमें दो 4G सिम और 2TB का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। स्‍पीकर ग्रिल बॉटम, टॉप दोनों तरफ हैं और डॉल्‍बी एटमॉस साउंड को सपोर्ट करते हैं। नीचे की तरफ टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक और एक माइक्रोफोन दिया गया है। IR Blaster भी इसमें है, जिससे टैब को यूनिवर्सल रिमोट के रूप में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। 
Latest and Breaking News on NDTV

फ्रंट साइड की बात करें तो Redmi Pad Se 4g का डिस्‍प्‍ले इसके ओवरऑल साइज से थोड़ा छोटा लगता है। डिस्‍प्‍ले च‍िन भी थिक लगी। हालांकि टॉप में उसी स्‍पेस में फ्रंट कैमरा लगाया गया है। कुल मिलाकर डिजाइन और लुक के मामले में यह अपने दाम को जस्टिफाई करता है।   

Redmi Pad Se 4g में 8.7 इंच का LCD डिस्‍प्‍ले है। यह 1340 X 800 पिक्‍सल का एचडी रेजॉलूशन ऑफर करता है। डिस्‍प्‍ले में 90 हर्त्‍ज तक रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फुलएचडी रेजॉलूशन चाहने वालों को यह डिस्‍प्‍ले कम लग सकता है, पर स्‍टूडेंट्स के लिए अच्‍छा है क्‍योंकि यह टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड है। इसका मतलब है कि सॉफ्टवेयर के दम पर डिस्‍प्‍ले, लो ब्‍लू लाइट जनरेट करता है, जिससे आंखों को कम नुकसान होता है। डिस्‍प्‍ले को स्‍क्रैच से बचाने के लिए इसमें स्‍क्रैच रेजिस्‍टेंट ग्‍लास भी यूज हुआ है। 
 
Latest and Breaking News on NDTV
 
मैंने कुछ देर तक इस टैब में ऑनलाइन वीडियो स्‍ट्रीम किए, वेबसाइट्स पढ़ीं और ई-पेपर भी। कलर-कॉन्‍ट्रास्‍ट संतुलित लगे। क्‍योंकि मैं एक एमोलेड डिस्‍प्‍ले वाला फुल एचडी प्‍लस स्‍मार्टफोन यूज कर रहा हूं, उसके मुकाबले यह डिस्‍प्‍ले मुझे फीका दिखा। पर जो प्राइस हैं, उसमें यह अच्‍छा है। खासतौर पर ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान डिस्‍प्‍ले में शायद ही कोई कमी लगे।   

Redmi Pad Se 4g में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगाया गया है। हमें मिली रिव्‍यू यूनिट में 4जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज है। शुरुआती एक-दो दिनों में मुझे इसकी परफॉर्मेंस ठीक लगी। कुछ ऐप्‍स मैंने डाउनलोड किए, जो तेजी से ओपन हो रहे थे। गूगल क्रोम में 7 से 8 ब्राउजर ओपन थे और टैब ठीक परफॉर्म कर रहा था। रिव्‍यू में हम इसकी परफॉर्मेंस पर डिटेल में बात करेंगे। 
Latest and Breaking News on NDTV

Redmi Pad Se 4g लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसपर Xiaomi HyperOS की लेयर है। यह 2G/3G/4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। इसकी कॉलिंग क्षमताओं को भी हम रिव्‍यू में टटोलेंगे। 

Redmi Pad Se 4g में 8एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा 1080P में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फोटोग्राफी की उम्‍मीद तो मैं इस टैब से नहीं कर रहा, पर वीडियो कॉल में इसे जरूर परखा जाए। कुछेक फोटो सैंपल भी मैं लूंगा और आपसे शेयर करूंगा। टैब के स्‍पीकर साउंड पर भी तभी बात की जाएगी। 

Redmi Pad Se 4g में 6650mAh की बैटरी है। यह 10वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी 8 हजार एमएएच होती तो और उम्‍दा होता लेकिन 6650mAh से भी मुझे शिकायत नहीं है, क्‍योंकि शुरुआती यूज में यह एक दिन चल रही है। हालांकि चार्जर 18W जरूर होना चाहिए था। Redmi Pad Se 4g का बैटरी टेस्‍ट भी बाकी है, जिसके रिजल्‍ट हम आपको रिव्‍यू में बताएंगे।  

अन्‍य खूबियों की बात करें तो यह एक्सिलरोमीटर, वर्चुअल लाइट सेंसर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इलेक्‍ट्रॉनिक कंपास, हॉल सेंसर के साथ आता है। GPS/ AGPS, Beidou, Glonass, Galelio का सपोर्ट है। फ‍िंगरप्रिंट सेंसर इसमें नहीं है, पर फेसअनलॉक की सुविधा मिलती है। 
Latest and Breaking News on NDTV

कंपनी बॉक्‍स में एडप्‍टर, यूएसबी टाइप-सी केबल, सिम कार्ड इजेक्‍ट टूल दे रही है। रेडमी ने हमें इसका कवर भी भ‍िजवाया है, जो अलग से खरीदा जा सकता है। रिव्‍यू में इस पर भी बात करेंगे। 
Latest and Breaking News on NDTV

10999 रुपये की शुरुआती कीमत वाला Redmi Pad Se 4g फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन में मुझे पसंद आया। वजह हैं- डिसेंट लुक, कॉम्‍पैक्‍ट फील, ओवरऑल फीचर्स और प्राइस। 4G नेटवर्क का सपोर्ट इसे छोटे शहरों, गांवों के स्‍टूडेंट्स और आम यूजर्स के लिए परफेक्‍ट बना सकता है। 
एक लाइन में कहूं, तो दाम के हिसाब से यह काम का हो सकता है! बाकी बात रिव्‍यू में करेंगे।   

 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Metal build and slim design
  • Very good battery life
  • Quad speakers with Dolby Atmos
  • Good 90Hz display
  • Android 14-based HyperOS
  • कमियां
  • Slow charging
  • Weak chipset
  • No fingerprint scanner
डिस्प्ले11.00 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 680
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन1920x1200 पिक्सल
रैम4 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 13
स्टोरेज128 जीबी
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता8000 एमएएच
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  2. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  3. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  4. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  5. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  6. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  7. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  8. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  9. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  10. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »