कई सारे 50MP कैमरों से लैस होगी Xiaomi 13 सीरीज, ये खास फीचर्स भी मिलेंगे!

इसके एक मॉडल में 50 मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप होने की बात सामने आ रही है, जबकि दावा है कि एक अन्य मॉडल में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। यानी 3 कैमरे 50 मेगापिक्‍सल के दिए जाएंगे।

कई सारे 50MP कैमरों से लैस होगी Xiaomi 13 सीरीज, ये खास फीचर्स भी मिलेंगे!

Photo Credit: सांकेतिक तस्‍वीर

Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को नेक्स्ट-जेन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट से लैस किया जा सकता है।

ख़ास बातें
  • कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro को अनवील किया था
  • इस साल नवंबर तक शाओमी 13 सीरीज का आगाज हो सकता है
  • सबसे पहले चीन में लॉन्‍च किए जाएंगे ये स्‍मार्टफोन्‍स
विज्ञापन
चीनी टेक द‍िग्‍गज शाओमी (Xiaomi) अपने नए फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन Xiaomi 13 सीरीज पर काम कर रही है। कुछ महीनों पहले यह जानकारी सामने आई थी कि कंपनी इस लाइनअप में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च कर सकती है। यह लॉन्चिंग इस साल के आखिर तक होने की उम्‍मीद है। शाओमी की नई सीरीज के स्‍पेक्‍स को लेकर भी अब जानकारियां सामने आ रही हैं। एक जाने-माने टिप्‍सटर ने इस अपकमिंग सीरीज के कैमरा स्‍पेस‍िफ‍िकेशंस पर अहम इन्‍फर्मेशन शेयर की हैं।  

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि Xiaomi 13 सीरीज में एक नहीं, कई 50 मेगापिक्सल कैमरे मिलेंगे। इसके एक मॉडल में 50 मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप होने की बात सामने आ रही है, जबकि दावा है कि एक अन्य मॉडल में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। यानी 3 कैमरे 50 मेगापिक्‍सल के दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि ये डिवाइस चीनी मार्केट में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro मॉनीकर्स के साथ आ सकते हैं।

प्रो मॉडल में संभवतः अपग्रेडेड मेन और टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेंगे। टिपस्टर ने एक और Xiaomi 13 सीरीज फोन के बारे में भी बताया, जोकि Xiaomi 13 Ultra मालूम होता है। दावा किया कि यह डिवाइस अपग्रेडेड कैमरा मॉड्यूल और सेंसर से लैस होगी।

मौजूदा सीरीज की बात करें, तो कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro को अनवील किया था। इन्‍हें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस किया गया था। इसके अलावा, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ Xiaomi 12X को भी पेश किया गया था। स्‍पेक्‍स की बात करें, तो Xiaomi 12 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है। वहीं, Xiaomi 12 Pro में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। यानी कंपनी मौजूदा सीरीज में भी 50 मेगापिक्‍सल कैमरों से दांव खेल रही है। देखना दिलचस्‍प होगा कि अपकमिंग सीरीज में इन्‍हीं कैमरों के साथ किस तरह के अपग्रेड देखने को मिलते हैं। 

इससे पहले डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया था कि Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को नेक्स्ट-जेन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। ये फोन ‘आउट ऑफ द बॉक्स' Android 13 पर चल सकते हैं और इसमें 2K डिस्प्ले है। हाल ही में इन्‍हें IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर 221113C, 2210132C, 2211133G और 2210132G के साथ देखा गया है। यह माना जाता है कि ग्‍लोबल और चीन के लिए डिजाइन किए गए मॉडल अलग-अलग हैं।  

कुछ रिपोर्टों में दावा है कि Xiaomi 13 में कर्व्‍ड ऐजेज के साथ 6.36 इंच का 120Hz का AMOLED डिस्प्ले होगा, जबकि Xiaomi 13 Pro में भी कर्व्‍ड एजेज के साथ 6.7 इंच का सैमसंग E6 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह 2K रेजॉलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इनकी बैटरी 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp में नया फीचर! अब ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  2. स्मार्टफोन मार्केट में होगा Motorola का नया Signature! फोन में मिलेगी 16GB रैम, धांसू परफॉर्मेंस
  3. OnePlus Turbo Pre-Orders: OnePlus Turbo लॉन्च से पहले प्रीबुकिंग में खुला ऑफर्स का पिटारा! 2 साल तक बैटरी प्रोटेक्शन भी
  4. Tecno Pova Curve 2 5G होगा 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च! रेंडर्स में दिखा डिजाइन
  5. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  6. Honor Power 2 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  7. Ola Electric को बड़ी राहत, सरकार से मिला 367 करोड़ रुपये का इंसेंटिव
  8. Apple ने चुपचाप बंद किए 25 iPhones, iPads, स्मार्टवॉच और एयरपॉड्स, यहां देखें फुल लिस्ट
  9. Gmail यूजर्स हो जाओ खुश! मिलेगा मनचाहा @gmail.com एड्रेस, आ रहा सबसे बड़ा अपडेट
  10. शनि के चंद्रमा पर जीवन की बड़ी संभावना! इस खोज ने जगाई उम्मीद
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »