Vivo Z1x, Vivo Z5 और Vivo Z1 Pro एक-दूसरे से कितने अलग?

Vivo Z1x vs Vivo Z1 Pro vs Vivo Z5: हमने अपने इस लेख में आपकी सुविधा के लिए वीवो ज़ेड1एक्स की तुलना जुलाई में लॉन्च हुए वीवो ज़ेड1 प्रो और वीवो ज़ेड5 से की है, आइए जानते हैं...

Vivo Z1x, Vivo Z5 और Vivo Z1 Pro एक-दूसरे से कितने अलग?

Vivo Z1x vs Vivo Z1 Pro vs Vivo Z5: वीवो ज़ेड1एक्स, वीवो ज़ेड1 प्रो और वीवो ज़ेड5 एक-दूसरे से कितने अलग?

ख़ास बातें
  • Vivo Z1x में है Qualcomm Snapdragon 712 SoC
  • Vivo Z1 Pro Sale Flipkart और वीवो के ई-स्टोर पर
  • Vivo Z5 में वाटरड्रॉप नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर है
विज्ञापन
Vivo Z1x vs Vivo Z1 Pro vs Vivo Z5: वीवो ज़ेड1एक्स कंपनी की वीवो ज़ेड सीरीज़ के अंतर्गत उतारा गया दूसरा स्मार्टफोन है। ऐसा प्रतीत होता है कि Vivo Z1x बीते महीने चीन में लॉन्च किए गए वीवो ज़ेड5 का ही भारतीय अवतार है। वीवो ज़ेड1एक्स की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 4,500 एमएएच बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उतारा गया है। Vivo Z1x Sale भारत में 13 सितंबर से शुरू होगी। हमने अपने इस लेख में आपकी सुविधा के लिए वीवो ज़ेड1एक्स की तुलना जुलाई में लॉन्च हुए Vivo Z1 Pro और Vivo Z5 से की है, आइए जानते हैं...
 

Vivo Z1x vs Vivo Z5 vs Vivo Z1 Pro price

वीवो ज़ेड1एक्स के दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे। इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,990 रुपये में बेचा जाएगा। वीवो ने जानकारी दी है कि वीवो ज़ेड1एक्स फ्यूजन ब्लू और फैंटम पर्पल रंग में बिकेगा। सेल 13 सितंबर से फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर शुरू होगी।


वीवो ज़ेड5 की शुरुआती कीमत 1,598 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,898 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) और 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,998 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) में बेचा जाएगा। वीवो ज़ेड5 का एक 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है। इसका दाम 2,298 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) है।


Vivo Z1 Pro (रिव्यू) की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। वीवो ज़ेड1 प्रो के तीनों कलर वेरिएंट हैं- मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू।
 

Vivo Z1x vs Vivo Z5 vs Vivo Z1 Pro specifications

तीनों ही वीवो स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आते हैं और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस पर चलते हैं। वीवो ज़ेड1एक्स और वीवो ज़ेड5 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। वीवो ज़ेड1 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है तो वहीं अन्य दोनों ही हैंडसेट में वाटरड्रॉप-नॉच है। Vivo Z1 Pro के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर हैं तो वहीं अन्य दोनों ही हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं।

तीनों ही Vivo स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Vivo Z1x में 6 जीबी रैम तो वहीं वीवो ज़ेड5 में 6 जीबी और 8 जीबी रैम और वीवो ज़ेड1 प्रो में 4 जीबी और 6 जीबी रैम है।
 

Vivo Z1x vs Vivo Z5 vs Vivo Z1 Pro cameras

वीवो ज़ेड1एक्स की सबसे अहम खासियत है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120.4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा है। और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। रात में बेहतर तस्वीरों के लिए हैंडसेट एआई सुपर नाइट मोड से लैस है। कंपनी ने Vivo Z1x में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। फ्रंट कैमरा एआई फेस ब्यूटी, लाइटनिंग, एआर स्टीकर्स, एआई फिल्टर्स जैसे फीचर से लैस है।

वीवो ज़ेड5 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.79 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

तीन रियर कैमरों से लैस है Vivo Z1 Pro। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआई स्टीकर्स, एआई ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।
 

Vivo Z1x vs Vivo Z5 vs Vivo Z1 Pro बैटरी क्षमता, स्टोरेज और कनेक्टिविटी

वीवो ज़ेड1एक्स में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। Vivo Z5 की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। वीवो ज़ेड1 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo Z1x और वीवो ज़ेड5 में इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है। वीवो ज़ेड1 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं-  64 जीबी और 128 जीबी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव है।

अब बात कनेक्टिविटी की। वीवो ज़ेड1एक्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं। वीवो जे़ड5 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। Vivo Z1 Pro में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

वीवो ज़ेड1एक्स बनाम वीवो ज़ी5 बनाम वीवो ज़ेड1 प्रो

  वीवो ज़ेड1एक्स वीवो ज़ी5 वीवो ज़ेड1 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.386.386.53
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19.5:919.5:919.5:9
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
रैम6 जीबी6 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहीं-हां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप--माइक्रोएसडी
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट--हां
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.79) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल (f/1.79) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)16-मेगापिक्सल (f/1.78) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसहांहांहां
रियर फ्लैशहांहांहां
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल (f/2.0)32-मेगापिक्सल (f/2.0)32-मेगापिक्सल (f/2.0)
फ्रंट फ्लैशनहीं-नहीं
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनFunTouch OS 9.1Funtouch OS 9.1Funtouch OS 9
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहां-
सिम की संख्या222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां-हां
माइक्रो यूएसबी-हांहां
यूएसबी ओटीजी--हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहां-
फेस अनलॉक-हांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Pixel 9 Pro की रियल लाइफ इमेज लीक, 16GB रैम, फ्लैट डिस्प्ले से होगा लैस!
  2. भारत का विजिट नहीं करेंगे Elon Musk, टेस्ला में काम के बोझ का बताया कारण
  3. UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट रोल नम्बर से ऐसे करें चेक
  4. HP Omen Transcend 14 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, 11.5 घंटे की बैटरी, 2.8K 120Hz डिस्प्ले से है लैस, जानें कीमत
  5. Samsung ने 8GB के RAM के साथ लॉन्च किया Galaxy F15 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Prime Gaming: Amazon दे रहा है Fallout 76 गेम को फ्री में खेलने का मौका, ऐसे करें डाउनलोड
  7. itel S24, itel T11 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. Xiaomi ने लॉन्च किया मोबाइल से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट वाटर हीटर, इसमें एंटीबैक्टीरियल टेक्नोलॉजी भी मिलती है
  9. टाटा मोटर्स की तमिलनाडु की फैक्टरी में बनेंगी JLR की लग्जरी कारें!
  10. Elon Musk के विजिट से पहले भारत की नई EV पॉलिसी पर मीटिंग में शामिल हुई Tesla  
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »