चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वाई55एस लॉन्च किया है। इसकी कीमत 12,490 रुपये है। नए वीवो वाई55एस हैंडसेट क्राउन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर में रविवार से देशभर में मिलेगा। कंपनी का कहना है कि नया वीवो वाई55एस
पिछले साल लॉन्च किए गए वीवो वी55एल का अपग्रेड है। नया वाई55एस स्मार्टफोन ज़्यादा रैम और बड़ी बैटरी के साथ आता है।
वीवो वाई55एस में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 2.5डी कर्व्ड एज स्क्रीन है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। दूसरी तरफ,
वीवो वाई55एल हैंडसेट स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आता है। नया फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलता है।
हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 4जी से लैस वीवो वाई55एस में 2730 एमएएच की बैटरी है। याद रहे कि वीवो वाई55एल में 2650 एमएएच की बैटरी है।
वीवो वाई55एस की एक अहम खासियत स्मार्ट स्क्रीन स्पिल्ट फ़ीचर है। इसकी मदद से यूज़र मल्टी-टास्किंग या दो ऐप को एक वक्त पर इस्तेमाल कर सकेंगे।