Vivo Y500 होगा 8200mAh बैटरी के साथ लॉन्च, होगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी
Vivo Y500 बीते साल लॉन्च हुए Vivo Y300 का अपग्रेड होगा। बीते हफ्ते पेश हुए Y500 के पहले टीजर में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और एक ड्यूराबल बिल्ड का खुलासा हुआ था, लेकिन ब्रांड ने तब से इसके बारे में और कुछ पुष्टि नहीं की है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की एक वीबो पोस्ट में फोन के चिपसेट और बैटरी साइज का खुलासा हुआ है।