Vivo Y31 स्मार्टफोन कथित रूप से गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन और फ्रंट पैनल की तस्वीर भी दिखी है। Vivo इस महीने के अंत तक Vivo X60 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है, लेकिन प्रतीत होता है कि कंपनी जल्द ही बजट Vivo Y31 स्मार्टफोन को भी पेश कर सकती है। गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि कथित वीवो वाई32 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस होगा और यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। अब-तक, वीवो ने इस फोन व इसकी लॉन्च तारीख को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
Google Play Console लिस्टिंग की
जानकारी सबसे पहले MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई है। लिस्टिंग में Vivo Y31 स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2036 के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, वीवो वाई31 स्मार्टफोन फुल-एचडी+ डिस्प्ले 1,080x2,408 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 440 डीपीआई स्क्रीन डेंसिटी के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। कहा तो यह भी जा रहा है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और Adreno 610 जीपीयू से लैस होगा।
वीवो वाई31 की गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में फोन की तस्वीर को भी साझा किया गया है, जिसमें फोन का फ्रंट पैनल डिज़ाइन देखने को मिला है। इस तस्वीर में फोन के डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिज़ाइन देखा जा सकता है। हालांकि, यह वीवो वाई31 का केवल प्लेसहोल्डर डिज़ाइन भी हो सकता है, वहीं कंपनी लॉन्च के वक्त इस फोन के लिए एकदम अलग डिज़ाइन भी पेश कर सकती है।
जैसे कि हमने बताया फिलहाल कंपनी ने वीवो वाई31 की आधिकारिक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। यह फोन भारत में जुलाई महीने में
लॉन्च हुए
Vivo Y30 का सक्सेसर हो सकता है। हाल ही में कंपनी
वीवो वाई30 का स्टैंडर्ड एडिशन चीन में
लॉन्च किया था, जो कि मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस था। इस फोन में 6.51 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया था। वीवो वाई30 स्टैंडर्ड एडिशन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,398 (लगभग 15,700 रुपये) है।