Vivo Y30 Standard Edition को चीन में लॉन्च किया गया है। यह Vivo Y30 का ही एक हल्का बदला हुआ रूप है, जो भारत में लॉन्च किए गए Vivo Y20 का रीब्रांडेड वर्ज़न था। वीवो वाई30 स्टैंडर्ड एडिशन दो रंग विकल्पों और सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा मिलता है और यह काफी स्लिम बनावट के साथ आता है। किफायती होने का असर इसके डिज़ाइन पर साफ दिखाई देता है। फोन पर मोटी चिन मिलती है और इसके चारों ओर अपेक्षाकृत मोटे बेज़ल्स हैं।
Vivo Y30 Standard Edition price
Vivo Y30 Standard Edition की कीमत 1,398 चीनी युआन (लगभग 15,700 रुपये) है, जिसमें एकमात्र 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। यह ऑरोरा और क्लाउड वॉटर ब्लू रंग विकल्पों में आता है। फोन को
वीवो चाइना ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। अब तक, कंपनी ने वीवो वाई30 स्टैंडर्ड एडिशन के भारत समेत अन्य मार्केट में लॉन्च होने के ऊपर किसी प्रकार का बयान जारी नहीं किया है।
Vivo Y30 Standard Edition specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई30 स्टैंडर्ड एडिशन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर चलता है। इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.51-इंच एचडी+ (720x1,600) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। Vivo Y30 Standard Edition MediaTek Helio P35 (MT6765) चिपसेट पर काम करता है, जिसमें PowerVR GE8320 जीपीयू शामिल है।
Vivo ने वाई30 स्टैंडर्ड एडिशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें एफ/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में एफ/1.8 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। सेल्फी कैमरा नॉच के अंदर सेट है।
Vivo Y30 Standard Edition 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है, जो माइक्रोएसडी कार्ड (256 जीबी तक) सपोर्ट के जरिए बढ़ाई जा सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी ओटीजी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। वीवो ने Y30 Standard Edition में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका डायमेंशन 164.41x76.32x8.41 एमएम और वज़न 191.4 ग्राम है।