Vivo Y1s और Vivo Y12s स्मार्टफोन की कीमत भारत में 500 रुपये बढ़ गई है। बता दें, वनप्लस वाई1एस स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। वहीं वीवो वाई12एस फोन को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के कई महीनों बाद अब इन सस्ते स्मार्टफोन की कीमतों में 500 रुपये का इज़ाफा कर दिया गया है। यही नहीं, वीवो वाई1एस स्मार्टफोन सिंगल 2 जीबी रैम + 3 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था, वहीं अब इस फोन को नया 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल प्राप्त हुआ है।
Vivo Y1s फोन को पिछले साल नवंबर में भारत में सिंगल 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट में
पेश किया गया था, जिसकी कीमत 7,990 रुपये थी। वहीं अब 500 रुपये के इज़ाफे के बाद इस वेरिएंट की कीमत 8,490 रुपये हो गई है। इसके अलावा, कंपनी ने अब इसका एक 3 जीबी रैम + 32 जीबी वेरिएंट भी पेश किया है। नई कीमत को अमेज़न पर
लिस्ट कर दिया गया है।
वहीं, दूसरी ओर
Vivo Y12s फोन को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में
पेश किया गया था, जिसकी कीमत 9,990 रुपये थी। वहीं, अब 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 10,490 रुपये हो गई है। नई कीमतों को अमेज़न पर
लिस्ट कर दिया गया है।
Vivo Y1s specifications
वीवो वेबसाइट पर आधिकारिक लिस्टिंग से Vivo Y1s के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चलता है। डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर चलता है और इसमें 19: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.22 इंच का एचडी+ (720x1,520 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 (एमटी6765) चिपसेट और 2 जीबी रैम शामिल हैं। Vivo Y1s में पीछे की तरफ एकमात्र 13-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है।
Vivo Y1s 32 जीबी स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4,030mAh बैटरी मिलती है और फोन का डायमेंशन 155.11x75.09x8.28 एमएम है। यह 161 ग्राम भारी है।
Vivo Y12s specifications
डुअल-सिम (नैनो) Vivo Y12s एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर चलता है। इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.51-इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट मिलता है, जो 3 जीबी रैम के साथ जुड़ा है।
Vivo Y12s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फोन में एफ/1.8 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
वीवो वाई12एस 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।
Vivo Y12s स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है, जो नियमित 10W चार्जिंग सपोर्ट से लैस आती है। फोन का डायमेंशन 164.41×76.32×8.41 एमएम और वज़न 191 ग्राम है।