Vivo ने पिछले साल भारत में X70 मॉडल को नहीं लॉन्च किया था। अब 2022 में कंपनी X80 के साथ आई है। फोन को Vivo X80 Pro के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें कई रोचक फीचर्स और हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जो इस फोन को 60 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में अलग खड़ा करता है। सीरीज में पोजीशन की बात करें तो, Vivo X80 स्मार्टफोन X70 का सक्सेसर है। X80 में इसके पुराने मॉडल X70 Pro के कुछ फीचर्स जैसे पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा मिसिंग हो सकते हैं, लेकिन इसकी 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत और कई सारे अपग्रेड्स इसे एक सॉलिड ऑलराउंडर बनाते हैं।
इसका एक खास हेडलाइन MediaTek Dimensity 9000 SoC से बनता है जिसके साथ फोन ने भारत में डेब्यू किया है। यह 4nm तकनीक पर आधारित है और 3.05GHz पर क्लॉक किया गया है। यह काफी बड़ा अपग्रेड है और 2022 के इस सेगमेंट के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इसे काफी पावरफुल बनाता है।
Vivo X80 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 54,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 59,999 रुपये है।
वीवो ने इसमें नए V1+ इमेजिंग प्रोसेसर को फिट किया है जो प्रोसेसर संबंधित कठिन कामों को सपोर्ट करता है जिसमें नाइट मोड में फोटो कैप्चर करना, गेम प्ले के दौरान फ्रेम्स को स्पीड करना आदि शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ा सिंगल चैम्बर वेपर कूलिंग सिस्टम है, जो भारत में किसी और स्मार्टफोन में नहीं है। ऑन पेपर यह फोन टॉप नॉच एक्सपीरियंस देने वाली डिवाइस है और मैं कंपनी के इन दावों को इसके फुल रिव्यू में टेस्ट करूंगा। फोन को थोड़े समय तक इस्तेमाल करने के बाद मैं कह सकता हूं कि इसका कूलिंग सिस्टम काम करता है, क्योंकि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोन की बॉडी गर्म हो जाने के बाद भी कैमरा ऐप बंद नहीं हुआ।
डिजाइन के मामले में यह पिछले साल आए X70 Pro+ के जैसा है। असल में, दोनों नए स्मार्टफोन में पुराने से केवल इतना ही अंतर है कि X80 और
X80 Pro में पेरिस्कोपिक कैमरा नहीं दिखाई देता है। बाकी सभी चीजें एक जैसी हैं और उसी जगह दिखाई देती हैं। कंपनी ने फोन को IP53 रेट किया है जो कि इस सेग्मेंट के फोन में आमतौर पर नहीं देखने को मिलती है।
फोन में एल्यूमिनियम एलॉय फ्रेम है जिसे दो ग्लास परतों के बीच रखा गया है। फोन के साइड्स कर्व्ड हैं। रियर पैनल में फ्लोराइट AG ग्लास दिया गया है और मैटे फिनिश है, जो आसानी से फिंगरप्रिंट नहीं पड़ने देती है। मेरी यूनिट अर्बन ब्लू फिनिश में थी, जो काफी फ्रेश और अलग दिखता है। फोन की ओवरऑल फिनिश काफी प्रीमियम लगती है और 206 ग्राम वजन होने के बाद भी यह इतना भारी नहीं लगता।
Vivo X80 में 6.78 इंच E5 AMOLED डिस्प्ले है लेकिन यह LTPO तकनीक के साथ नहीं आता है जो कि थोड़े और महंगे X80 Pro में दी गई है। रेजॉल्यूशन फुलएचडी प्लस है और अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसका अधिकतम टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। मैंने इस पर Call of Duty: Mobile खेला, गेम स्मूद चला। गेमिंग के लिए मैं इसके नए चिपसेट को आगे और टेस्ट करूंगा। डिस्प्ले में Schott's Xensation Up प्रोटेक्शन दिया गया है, जो शुरुआती इस्तेमाल में फिंगरप्रिंट मेग्नेट के जैसा है। फोन में डुअल स्टीरिओ स्पीकर्स हैं जो कि
X70 Pro में नहीं थे।
इसके कैमरा की बात करें तो, फोन में सोनी का नया 50 मेगापिक्सल IMX866 सेंसर दिया गया है। इसमें RGBW पिक्सल अरेंजमेंट हैं और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। वीवो का कहना है कि लो लाइट में फोटो और वीडियो के लिए यह बेहतर लाइट सेंसिटिविटी के साथ आता है। मैं इसे फोन के फुल रिव्यू में टेस्ट करूंगा। X80 में 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। इन दोनों में से किसी में भी OIS नहीं मिलता है।
Vivo X80 Pro की तरह X80 में वीवा का नया Zeiss ब्रांडेड वीडियो स्टाइल्स फीचर है। इसके माध्यम से आप 2.39:1 के सिनेमेटिक आस्पेक्ट रेश्यो में वीडियो शूट कर सकते हैं। फोटो के लिए कैमरा पैनिंग स्टाइल भी एक नया फीचर है। इससे आप फोटो के बैकग्राउंड में मोशन ब्लर ऐड कर सकते हैं।
सेल्फी के लिए फोन 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। इसमें भी सिनेमेटिक स्टाइल फीचर दिया गया है जिससे फोटो को अधिक वाइड एंगल में खींचा जा सकता है। मेरे शुरुआती इम्प्रेशन कहते हैं कि इसका कैमरा सिस्टम काफी क्षमता रखता है। डिटेल और डाइनेमिक रेंज काफी अच्छी है। मुझे इसमें पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए टेलीफोटो कैमरा की कमी खली। डिजिटल जूम में डिटेल्स कम मिलीं लेकिन आखिरी कमेंट मैं फुल रिव्यू के लिए बचाकर रखूंगा।
Vivo X80 में 4,500mAh बैटरी है जो 80W चार्जर के साथ बहुत तेजी से चार्ज हो जाती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं है जो कि एक बड़ी चूक है, जैसा कि Samsung Galaxy S20 FE 5G में भी देखने को मिलता है। यहां तक कि Apple iPhone SE (2022) में भी यह फीचर दिया गया है जो कि कीमत में भी इनसे कम है।
कंपनी का कहना है कि वह फोन के लिए तीन Android OS अपडेट देगी और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगी। यह एक बड़ी बात है। फोन Funtouch OS 12 पर चलता है जो कि Android 12 आधारित है। सॉफ्टवेयर अच्छा चलता है लेकिन कई सारे थर्ड पार्टी ऐप्स भी इसमें आते हैं।
Vivo X80 सिर्फ कैमरा-सेंट्रिक फोन नहीं है, बल्कि इसके हार्डवेयर में भी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देने की क्षमता है। ऐसा लगता है कि यह X70 Pro का बहुत बढ़िया अपग्रेड है। पावरफुल प्रोसेसर होने के अलावा इसमें स्टीरिओ स्पीकर्स और आईपी रेटिंग भी दी गई है। प्रतिस्पर्धा के मामले में फोन काफी आकर्षक है और इसका मुकाबला Realme GT 2 Pro और Motorola Edge 30 Pro से है। फुल रिव्यू में मैं इसके कैमरा, गेमिंग परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ को टेस्ट करूंगा। उसके लिए आप गैजेट्स 360 के साथ बने रहें।