स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo कथित तौर पर एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो कि पावरफुल 200W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऐसा बताया गया था कि Vivo पहले स्मार्टफोन के साथ 100W फास्ट चार्जिंग लाने पर काम कर रहा था, लेकिन अब एक नए चार्जिंग एडॉप्टर के साथ कंपनी 200W फास्ट चार्जिंग को पार कर सकती है। अब उम्मीद है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन 20V / 10A चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि पूरी लाइन 120W, 80W और 66W चार्जिंग रेट के साथ बैकवर्ड कम्पेटिबल होगी।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर पोस्ट किया कि Vivo फिलहाल एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो कि 200W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी पहले स्मार्टफोन को सिर्फ 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने लायक बनाने पर काम कर रही थी, लेकिन अब कंपनी ने जब से नए चार्जिंग एडेप्टर को बदला है जो कि 20V को सपोर्ट करता है यह 200 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
टिपस्टर ने बताया कि यह पूरे लाइनअप को 120W, 80W और 66W चार्जिंग रेट्स के साथ बैकवर्ड की ओर कम्पेटिबल बनाता है। टिप्सटर ने यह भी बताया था कि स्मार्टफोन में 4000mAh से बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी दी जा सकती है। फिलहाल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। न ही इस स्मार्टफोन के नाम और अन्य जानकारियों का खुलासा हुआ है। वीवो ने स्मार्टफोन के लॉन्च या 200W फास्ट चार्जिंग को लेकर भी कोई पुष्टि नहीं की है।
आपको बता दें कि वीवो का आखिरी फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Vivo X80 Pro था जो कि इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड OriginOS Ocean पर काम करता। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया। रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 8 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया।