Vivo देश में अपना नया स्मार्टफोन
Vivo X21 29 मई को लॉन्च करेगी। चीन में Vivo X21 को मार्च महीने में उतार दिया गया था।। अन्य अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसे महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया। प्रमुख फीचर की बात करें तो Vivo X21 के ख़ास 128 जीबी वेरिएंट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इससे पहले Vivo X20 Plus UD में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा चुका है। इसका सीधा सा मतलब है कि फोन में फिज़िकल होम बटन नहीं दिए गए हैं। ना ही अलग से इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, जिसे टच कर फोन अनलॉक किया जा सके। हालांकि, बाकी वेरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है। ध्यान रहे, यह उन पहले स्मार्टफोन में से एक है, जिनके लिए गूगल ने एंड्रॉयड पी बीटा अपडेट जारी किया है।
जैसा कि हमने पहले बताया, Vivo X21 UD कंपनी का दूसरा ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर वाला हैंडसेट है। Vivo X21 UD को सबसे पहले सीईएस 2018 में शोकेस किया गया था, बाद में इसे जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया। भारत में इसकी दस्तक अब तक नहीं हुई थी। कंपनी ने हाल में इशारा दिया था कि जल्द ही फोन लॉन्च होगा। वर्तमान में कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन Vivo X21 UD के Honor 10 और OnePlus 6 का मुकाबला करने की उम्मीद है।
Vivo X21 UD कीमत, स्पेसिफिकेशन
Vivo X21 UD एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। कीमत के मामले में Vivo X21 UD 3,598 चीनी युआन (37,100 रुपये) कीमत वाला है। Vivo X21 UD यूडी एक डुअल सिम फोन है। यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के शीर्ष पर दिए गए फन टच ओएस 4.0 को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.28 इंच फुल-एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 1080×2280 के पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 19: 9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस होकर आता है। फोन में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर। साथ देते हैं एड्रेनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम।
एक्स 21 यूडी फोन में 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर रियर में दिया गया है। फोन के पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश भी शामिल है। फ्रंट पर 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह फोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इसमें 4 जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी 2.0 ओटीजी सपोर्ट है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें शामिल है। फोन 3200 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसका आकार 154.5×74.8×7.4 मिमी है और 156.2 ग्राम वज़न है।