BIS की वेबसाइट पर Vivo X200T मॉडल नंबर - V2561 के साथ लिस्ट हुआ है। इससे भारत में इसके जल्द लॉन्च का संकेत मिल रहा है
यह Vivo X200 FE का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है
बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल Vivo का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X200T में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300+ हो सकता है। इस स्मार्टफोन की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। इसके अलावा यह Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी दिखा है।
BIS की वेबसाइट पर Vivo X200T मॉडल नंबर - V2561 के साथ लिस्ट हुआ है। इससे भारत में इसके जल्द लॉन्च का संकेत मिल रहा है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किए गए Vivo X200 FE का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Bluetooth SIG पर भी Vivo X200T को देखा गया है। इसके साथ Vivo X200 और X200 Pro भी लिस्ट हुए हैं। इससे कंपनी की इस स्मार्टफोन सीरीज में कुछ मॉडल्स को जल्द लॉन्च किए जाने का पता चल रहा है। Vivo X200T में 'वर्चुअल ग्राफिक्स कार्ड' और 'फ्रेम इंटरपोलेशन टेक्नोलॉजी' मिल सकती है। इससे यह स्मार्टफोन गेमिंग के दौरान बेहतर विजुअल्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अतिरिक्त फ्रेम्स जेनरेट कर पाएगा।
आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस Vivo X200 FE के समान हो सकते हैं। भारत में पिछले वर्ष जुलाई में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले (2,640 x 1,216 पिक्सल्स) दिया गया है। यह 5,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन में 16 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। Vivo X200 FE में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300+ का इस्तेमाल किया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड Vivo FunTouch OS 15 पर चलता है। इस स्मार्टफोन के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 54,999 रुपये और 16 GB + 512 GB वेरिएंट का 59,999 रुपये है।
इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा है। Vivo X200 FE के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 6,500 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें