Vivo X200 Ultra के साथ Vivo स्मार्टफोन फोटोग्राफी के एरिया में बड़ा धमाका करने की तैयारी में दिख रही है। कंपनी का यह फोन Vivo X200 Ultra मार्केट में अप्रैल में लॉन्च होने वाला है। फोन को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है जिसमें कंपनी के प्रवक्ता ने इसके कैमरा के एक खास फीचर का खुलासा किया है। फोन में एक नहीं, बल्कि दो डेडीकेटेड इमेजिंग चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। गौर करने लायक बात यह है कि कंपनी ने फोन के कैमरा सैम्पल को iPhone 16 Pro Max से तुलना करके दिखाया है। आइए जानते हैं कैसा होगा यह
धांसू कैमरा फोन।
Vivo X200 Ultra में धांसू फोटोग्राफी फीचर का खुलासा कंपनी ने लॉन्च से पहले कर दिया है। फोन में एक नहीं, बल्कि दो इमेजिंग चिप (
via) होंगीं। इनमें एक vivo V3+ है जबकि एक नई इमेजिंग चिप VS1 को भी कंपनी इस फोन में शामिल करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि फोन SLR लेवल की प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकेगा। साथ ही इसमें रिडिजाइन किया गया ट्रिपल फ्लैश सिस्टम भी होगा। यह फ्लैश सिस्टम अपने आप में खास है जो फोटो को और बेहतर बनाएगा।
VS1 चिप क्या हैवीवो फोन में नई VS1 चिप का इस्तेमाल करने जा रही है। यह चिप एक प्री-प्रोसेसिंग चिप के तौर पर काम करती है। यह खींचे जाने वाले फोटो के शुरुआती जरूरी काम जैसे एक्सपोजर, फोकस, इमेज स्टैकिंग आदि को हैंडल करती है। यह कैमरा ऐप की ऑवरऑल हेल्प करती है। iPhone भी इसी खास फीचर के लिए जाने जाते हैं।
V3+ चिप का क्या है कामवीवो फोन में दूसरी फोटोग्राफी चिप के तौर पर V3+ चिप इस्तेमाल करेगी। यह पोस्ट प्रोसेसिंग चिप है जो फोटो खींचे जाने के बाद नॉइज रिडक्शन, डिटेल में बढ़ोत्तरी जैसे टास्क हैंडल करती है। दोनों ही चिप की पेअरिंग पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ होगी। कंपनी ने फोन के कैमरा सैम्पल को
iPhone 16 Pro Max, और Canon 5D Mk IV के साथ
तुलना करके
दिखाया है। vivo X200 Ultra का कैमरा सैम्पल न केवल iPhone से ब्राइट दिखता है, बल्कि इसमें डिटेल्स भी ज्यादा नजर आ रहे हैं।
कंपनी ने फोन के कैमरा सैम्पल को iPhone 16 Pro Max, और Canon 5D Mk IV के साथ तुलना करके दिखाया है।
Photo Credit: Gizmochina
फोन का एक और खास फीचर इसका ट्रिपल फ्लैश सिस्टम होगा। इसे Zoom Flash कहा गया है। यह कई जरूरी काम जैसे फील्ड ऑफ व्यू, और सब्जेक्ट एक्सपोजर आदि को हैंडल करेगा। सिंगल LED फ्लैश के साथ यह संभव नहीं है। कंपनी की तैयारी देखकर लग रहा है कि vivo X200 Ultra स्मार्टफोन फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा सकता है। फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है।