Vivo कथित तौर पर Vivo X200 Ultra पर काम कर रहा है। जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर एक पोस्ट में बताया कि Vivo X200 Ultra में कम बेजेल्स और कर्व्ड कॉर्नर के साथ एक बड़ी 6.8 इंच की 2K एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकती है। यह एक वीवो एक्स सीरीज स्मार्टफोन है, इसलिए यह सुपर हाई-एंड कैमरा सिस्टम के साथ आने की उम्मीद है।
Vivo X200 Ultra कैमरा फीचर्स का खुलासा एक ऑनलाइन लीक में हो गया है। Vivo X200 Ultra कंपनी का फ्लैगशिप फोन होने वाला है जो रियर में ट्रिपल कैमरा के साथ आएगा जिसमें 50MP मेन शूटर होगा। मेन कैमरा में बड़ा अपर्चर आने की बात कही गई है। साथ में सेकंडरी लेंस के तौर पर 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरे सेंसर के तौर पर 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस इसमें मिलेगा।
एक लीक में दावा किया गया है कि X200 Ultra में 50-मेगापिक्सल सेंसर होगा, जिसका साइज 1/1.3″ के करीब होगा। बता दें कि X100 Ultra में मौजूद 1-इंच का सेंसर शामिल है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि यदि यह सच है, तो कंपनी आखिर पिछले मॉडल की तुलना में नए फ्लैगशिप में सेंसर साइज को छोटा क्यों कर रही है।
कंपनी इस सीरीज में कंपनी इसमें Find X8 Ultra को जोड़ सकती है। हालांकि, Oppo के इस सीरीज में Find X8 Mini को भी लाने का संकेत मिला है। पिछले महीने Vivo ने चीन में X200 Pro Mini को लॉन्च किया था। Oppo का आगामी स्मार्टफोन Vivo के X200 Pro Mini को टक्कर दे सकता है। X200 Pro Mini में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400 दिया गया है।
Vivo X200 सीरीज में 2025 की शुरुआत में एक अल्ट्रा मॉडल के शामिल होने की उम्मीद है। हाल ही में लीक में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। यह फोन SM8750 चिप पर बेस्ड होगा जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 का कोडनेम है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस होने की बात कही गई है। इसमें तीन अन्य लेंस शामिल हैं, जिनमें प्रत्येक 50 मेगापिक्सल रेजॉल्यूशन वाला है।