लंबे समय तक आईं लीक, ख़बरों,
टीज़र और सीईएस 2018 में प्रदर्शित किए जाने के बाद, आख़िरकार वीवो ने अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन लॉन्च कर दिया है। वीवो ने आधिकारिक तौर पर अपनी चीन की वेबसाइट पर एक्स20 प्लस यूडी को लिस्ट कर दिया है। बता दें कि डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला बाज़ार में यह पहला स्मार्टफोन है। फोन में एक एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ सिनेप्टिक का बनाया हुआ क्लियर आईडी 9500 सेंसर है। फोन में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन पहले ही लॉन्च किए जा चुके वीवो एक्स20 प्लस वाले ही हैं। वीवो एक्स20 प्लस यूडी की कीमत 3,598 चीनी युआन (करीब 36,100 रुपये) है। और इसकी बिक्री 1 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। फोन को सिर्फ एक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा जो ब्लैक कलर में डिस्प्ले के चारों तरफ गोल्डन रिम के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में दो रियर कैमरे हैं।
वीवो एक्स20 प्लस पिछले साल
सितंबर में लॉन्च हुए पुराने एक्स20 प्लस का ही एक नया वेरिएंट है। नए स्मार्टफोन में पुराने की तुलना में सबसे बड़ा फर्क है इसमें दिया गया अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जो कुछ मिलीसेकेंड में फोन को अनलॉक कर देता है और 1.5 मिलीमीटर मोटाई की परत होने पर (जैसे कि स्क्रीन प्रोटेक्टर) भी काम कर सकता है। इस नए फिंगरप्रिंट सेंसर को मौज़ूदा समय में बाज़ार में आने वाले स्मार्टफोन में दिए जा रहे फिंगरप्रिंट सेंसर को रीप्लेस करने के इरादे से विकसित किया गया है। इसके अलावा, सिनेप्टिक्स का लक्ष्य इस साल अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की 70 मिलियन यूनिट के उत्पादन पर है।
वीवो एक्स20 प्लस यूडी स्पेसिफिकेशनअंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा, डुअल सिम
वीवो एक्स20 प्लस यूडी एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है और इसमें 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
एक्स20 प्लस यूडी में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 और फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। मुख्य कैमरे में स्लो मोशन, पैनौरमा मोड और अल्ट्रा-क्लियर पिक्चर क्वालिटी है। स्मार्टफोन में सेल्फ़ी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में मोशन पिक्चर, ब्यूटी, पैनोरमिक जैसे मोड हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है।
वीवो एक्स20 प्लस में 3900 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 4जी एलटीई के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, जायरो और फोटोसेंसिटिव सेंसर भी दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 165.2x80.02x7.35 मिलीमीटर और वज़न 183.1 ग्राम है।
वीवो ने चीन में एक्स20 प्लस यूडी को अपने
ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर लिस्ट कर दिया है। हालांकि अभी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में फोन की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।