Vivo X20 और X20 Plus में हैं दो रियर कैमरे, जानें सारी ख़ूबियां

वीवो ने गुरुवार को अपनी एक्स सीरीज़ में दो लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्स20 और एक्स20 प्लस लॉन्च कर दिए। वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 प्लस में मुख्य फर्क डिस्प्ले और बैटरी क्षमता का है। वीवो एक्स20 की कीमत 2,998 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) है जबकि वीवो एक्स20 प्लस की कीमत 3,498 चीनी युआन (करीब 34,500 रुपये) है।

Vivo X20 और X20 Plus में हैं दो रियर कैमरे, जानें सारी ख़ूबियां
ख़ास बातें
  • वीवो एक्स20 और एक्स20 प्लस में दो रियर कैमरे हैं
  • दोनों फोन 30 सितंबर से उपलब्ध होंगे
  • अभी चीन के बाहर फोन को लॉन्च किए जाने की कोई जानकारी नहीं है
विज्ञापन
वीवो ने गुरुवार को अपनी एक्स सीरीज़ में दो लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्स20 और एक्स20 प्लस लॉन्च कर दिए। वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 प्लस में मुख्य फर्क डिस्प्ले और बैटरी क्षमता का है। वीवो एक्स20 की कीमत 2,998 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) है जबकि वीवो एक्स20 प्लस की कीमत 3,498 चीनी युआन (करीब 34,500 रुपये) है। वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 के लिए 25 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरू होगी और फोन को बाज़ार में 30 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक्स20 और एक्स20 प्लस की अहम ख़ासियत है इनमें दिया गया फुल व्यू स्क्रीन और दो रियर कैमरे। दोनों स्मार्टफोन मैट ब्लैक, रोज़ गोल्ड और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगे। अभी दोनों स्मार्टफोन को चीन से बाहर उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 में फर्क की बात करें तो वीवो एक्स20 में 6 इंच सुपर एमोलेड (1080x2160 पिक्सल्स) फुल एचडी+ डिस्प्ले है। जबकि वीवो एक्स20 प्लस में 6.4 इंच  सुपर एमोलेड (1080x2160 पिक्सल्स) फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा वीवो एक्स20 में 3245 एमएएच की बैटरी जबकि वीवो एक्स20 प्लस में 3905 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है। बाकी सभी स्पेसिफिकेशन दोनों स्मार्टफोन में एक जैसे हैं।

कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 4जी एलटीई के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, जायरो और फोटोसेंसिटिव सेंसर भी दिए गए हैं।
 
vivo x20 plus

वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। दोनों फोन में 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 प्लस एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलते हैं। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं।

कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों फोन में अपर्चर एफ/1.8 और फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। मुख्य कैमरे में स्लो मोशन, पैनौरमा मोड और अल्ट्रा-क्लियर पिक्चर क्वालिटी है। स्मार्टफोन में सेल्फ़ी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में मोशन पिक्चर, ब्यूटी, पैनोरमिक जैसे मोड हैं।

वीवो एक्स20 का डाइमेंशन 155.85 x 75.15 x 7.2  मिलीमीटर और वज़न 159 ग्राम है। वहीं एक्स20 प्लस का डाइमेंशन 165.32 x 80.09 x 7.45 मिलीमीटर और वज़न 181.5 ग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. Exam की तैयारी में AI का कैसे करें इस्तेमाल, मुश्किल काम होगा आसान
  3. Diwali पर घर जाने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लंबी लाइन में, घर बैठे बुक कर पाएंगे ट्रेन टिकट
  4. Amazon की फेस्टिव सेल में Acer, HP और की प्रमुख ब्रांड्स के लैपटॉप्स को 40,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
  5. BSNL का 'स्वदेशी' 4G नेटवर्क हुआ लॉन्च, 5G नेटवर्क की भी तैयारी
  6. LinkedIn MBA Rankings 2025: ये हैं दुनिया के टॉप 20 MBA इंस्टीट्यूट, 4 भारत के ये कॉलेज भी शामिल
  7. Oppo F31 5G vs Realme P4 Pro 5G vs Poco X7 Pro 5G: देखें तुलना कौन है बेहतर
  8. Flipkart Sale 2025 में 20,000 से कम कीमत में ऐसे 5 स्मार्टफोन जो हल्के पानी से भी नहीं होंगे खराब!
  9. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: 7000 रुपये सस्ता मिल रहा ये OnePlus स्मार्टफोन
  10. Oppo Find X9 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, BIS की वेबसाइट पर लिस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »