लंबे समय तक आईं लीक, ख़बरों, टीज़र और सीईएस 2018 में प्रदर्शित किए जाने के बाद, आख़िरकार वीवो ने अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन लॉन्च कर दिया है। वीवो ने आधिकारिक तौर पर अपनी चीन की वेबसाइट पर एक्स20 प्लस यूडी को लिस्ट कर दिया है।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने बहु-प्रतीक्षत स्मार्टफोन वीवो एक्स20 प्लस के अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट वेरिएंट से बुधवार, 24 जनवरी को पर्दा उठाएगी। पहले इस हैंडसेट को 25 जनवरी को लॉन्च किए जाने की चर्चा थी
2018 के सबसे बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन में से एक वीवो एक्स20 प्लस यूडी को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था। टीना लिस्टिंग के कुछ दिन के अंदर ही फोन की कीमत और लॉन्च की तारीख़ के ट्विटर पर लीक होने की ख़बरें हैं।
ख़बर है कि वीवो एक्सप्ले7 के साथ यह फ़ीचर बाज़ार में डेब्यू कर सकता है। ख़बर है कि कंपनी जल्द ही वीवो एक्स20 और एक्स20 प्लस स्मार्टफोन के नए वेरिएंट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है।