Vivo V15 Pro को सस्ता कर दिया गया है। वीवो ने अपने इस फोन के दोनों वेरिएंट की कीमतों में बदलाव किया है। वीवो वी15 प्रो के 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट नई कीमतों में फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध हैं। इस बीच वीवो इंडिया ने गैजेट्स 360 को जानकारी दी है कि स्मार्टफोन के 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट नई कीमत में ऑनलाइन वा ऑफलाइन मार्केट में बिकेंगे। अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो वी15 प्रो 6.39 इंच के डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे, पॉप-अप सेल्फी कैमरे और 3,700 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
कटौती के बाद वीवो वी15 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये हो गई है। इसका 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,990 रुपये में उपलब्ध है। याद रहे कि वीवो वी15 प्रो के 8 जीबी रैम वेरिएंट को मई महीने में
29,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। जबकि इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट फरवरी महीने में
28,990 रुपये में पेश किया गया था। हालांकि, वीवो वी15प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट का दाम
मई महीने में ही कम किया गया था।
जैसा कि हमने आपको बताया कि कीमतों में कटौती स्थाई है। यह फोन 1 अगस्त से नई कीमत में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध है। वीवो वी15 प्रो हैंडसेट टॉपाज़ ब्लू और रूबी रेड रंग में मिलता है।
Vivo V15 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर
वीवो वी15 प्रो की सबसे अहम खासियत है पॉप अप सेल्फी कैमरा। इस फीचर को पहली बार बीते साल भारत में लॉन्च किए गए वीवो नेक्स में दिया गया था। पॉप-अप सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटनिंग इफेक्ट्स और एआई आधारित ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में पांचवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।
डुअल सिम (नैनो) वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है। यह सुपर एमोलेड पैनल है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
वीवो वी15 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।
वीवो वी15 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 3,700 एमएएच की बैटरी है जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.25x74.71x8.21 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।