हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने कुछ समय पहले
Vivo V11 Pro को भारत में लॉन्च किया है। कुछ दिनों पहले वीवो वी 11 प्रो की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। Vivo V11 Pro डुअल रियर कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दो रियर कैमरे बेहतर फोटो क्वालिटी देते हैं। लेकिन
Asus ZenFone Max Pro M1,
Honor Play और
Xiaomi Mi A2 की तरह वीवो वी 11 प्रो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम नहीं है। वीवो ने इस भूल को जल्दी भांप लिया और सेल शुरू होते ही कंपनी ने Vivo V11 Pro के लिए अपडेट जारी कर दिया है। यह नया अपडेट 4K रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आता है।
भारत में Vivo V11 Pro की कीमत 25,990 रुपये है। इस दाम में आपको 6 जीबी रैम/ 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। ग्राहक वीवो वी11 प्रो को डेज़लिंग गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं। वीवो का यह हैंडसेट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचा जाएगा। वीवो वी11 प्रो कंपनी के ऑनलाइन e-Store, Amazon, Flipkart, Paytm Mall और Snapdeal से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर्स जानने के लिए हमारी पुरानी
खबर पढ़ें। अपडेट को ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए जारी किया गया है। अपडेट चेक करने के लिए Settings > About phone > System updates > Check for updates में जाकर चेक करें। आने वाले कुछ दिनों में अपडेट सभी यूजर्स को मिल जाएगा।
Vivo V11 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Vivo V11 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। नए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू है और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। Vivo V11 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। यही सेटअप Vivo X21 और Vivo Nex S में देखने को मिला है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर है वो भी एआई आधारित फीचर के साथ।
वीवो वी11 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3400 एमएएच की है। हालांकि, इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। डाइमेंशन 157.9x75x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।