बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo ने पिछले महीने V50e को पेश किया था। कंपनी की V50 Elite Edition को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। इस स्मार्टफोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। इस वर्ष फरवरी में Vivo का V50 लॉन्च किया गया था। नए स्मार्टफोन में अधिकतर फीचर्स इस सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन के समान हो सकते हैं।
Vivo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में बताया है कि V50 Elite Edition को 15 मई को देश में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ दिए एक वीडियो में आगामी स्मार्टफोन के बैक पैनल पर रियर कैमरा मॉड्यूल के नीचे 'Elite Edition' छपा है। इसका कैमरा आइलैंड राउंड हो सकता है। यह Vivo V50 के पिल शेप वाले कैमरा मॉड्यूल से अलग है।
हालांकि, कंपनी ने V50 Elite Edition के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। इस
स्मार्टफोन में V50 के समान फीचर्स हो सकते हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 3 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। V50 Elite Edition में Zeiss ब्रांडेड डुअल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
हाल ही में Vivo के T4 5G की देश में बिक्री शुरू हुई थी। इस स्मार्टफोन में6.77 इंच फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। T4 5G की 7,300 mAh की बैटरी 90 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 21,999 रुपये, 8 GB + 256 GB का 23,999 रुपये और 12 GB + 256 GB वेरिएंट का 25,999 रुपये है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4 nm ऑक्टाकोर Snapdragon 7s Gen 3 दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। T4 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और f/1.8 अपार्चर के साथ मिलता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 अपार्चर के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।