Vivo ने हाल ही में भारत में Vivo T3 5G स्मार्टफोन को पेश किया है। इसके आने के बाद Vivo T3x से संबंधित अफवाहें आने शुरू हो गईं। कई लीक्स में Vivo T3x की जानकारी भी सामने आ रही है। अब कंपनी ने इसके रियर डिजाइन का खुलासा करने के लिए एक ऑफिशियल टीजर जारी किया। इसके साथ ही ब्रांड ने उस प्राइस सेगमेंट की पुष्टि की है। यहां हम आपको Vivo T3x के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo T3x 5G का डिजाइन
पोस्टर से पता चलता है कि चमकदार फिनिश वाला एक रेड वेरिएंट Vivo T3x 5G के लिए उपलब्ध होगा। रियर शेल में एक गोल कैमरा मॉड्यूल है, जिसका डिजाइन Vivo T3 5G से बिल्कुल अलग है। फोन में दो कैमरे और एक एलईडी फ्लैश है। फोन का फ्रंट डिजाइन अभी सामने नहीं आया है। Vivo T3 की तरह, T3x ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जाएगा। अब फोन का एक लैंडिंग पेज भी
लाइव हो गया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि फोन 15,000 रुपये से कम कीमत के साथ आएगा।
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo T3x में ऑक्टा कोर Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। इसके अलावा, इसमें ऑडियो बूस्टर फीचर के साथ ड्यूल स्पीकर सेटअप होने की बात कही गई है, जो वॉल्यूम को 300 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है। हालांकि, अन्य जानकारियों का खुलासा होना बाकि है।
Vivo T2x के स्पेसिफिकेशंस
Vivo T3x बीते साल के Vivo T2x के अपग्रेड के तौर पर आएगा। आपको बता दें कि
Vivo T2x में 6.58 इंच की IPS LCD FHD+ डिस्प्ले है। इसमें डाइमेंशिटी 6020 चिपसेट है। इसमें 8 GB तक RAM और 128GB नेटिव स्टोरेज है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कैमरा सेटअप के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सिस्टम है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 पर काम करता है।