स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अब 6 जून को चीन में Vivo T2 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन के साथ Vivo T2X भी हो सकता है। चीनी टेक दिग्गज ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। एक टिपस्टर द्वारा Vivo T2X के स्पेसिफिकेशंस को लीक कर दिया गया है। टिपस्टर दावा करती है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जो MediaTek चिपसेट और बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी से लैस होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एक LCD डिस्प्ले फीचर दिया गया है।
Vivo T2X के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Weibo पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार, स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Vivo T2X में 6.58 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट अधिक है। प्रोसेसर की बात की जाए तो MediaTek Dimensity 1300 SoC में प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस स्मार्टफोन की मोटाई 9.21mm और वजन करीब 202.8 ग्राम है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। टिपस्टर का दावा है कि Vivo T2X की कीमत CNY 1,000 यानी कि लगभग 11,500 रुपये से कम होगी।
इसकी तुलना में Vivo T2 5G में 6.62 फुल एचडी + डिस्प्ले दी गई है, जिसकी कीमत CNY 2,199 यानी कि लगभग 25,500 रुपये है। वीवो ने कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज दी जा सकती है। Vivo T2 5G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लिस्टेड हो सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 34 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।