Vivo चीन में अपनी अपकमिंग Vivo S17 स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च कर सकती है। सीरीज में Vivo S17, Vivo S17 e के लॉन्च होने की बात सामने आई है। Vivo S17 e को बेंचमार्क साइट्स पर भी स्पॉट किया जा चुका है। अब रोचक तरीके से यह कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च से पहले ही स्पॉट किया गया है। अपडेट में कहा गया है कि कंपनी ने गलती से इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
Vivo S17 e कंपनी की अगली स्मार्टफोन सीरीज Vivo S17 का एक मॉडल है जिसे ऑफिशिअल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। यहां पर इसके स्पेसिफिकेशन और प्राइस डिटेल्स भी पता चल रहे हैं।
ITHome के अनुसार, चीन में जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसे ऑनलाइन वेबसाइट पर स्पॉट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इसे गलती से वहां लिस्ट कर दिया था, जिसे अब हटा भी दिया है। लेकिन इस दौरान फोन के स्पेसिफिकेशन देख लिए गए और टिप्स्टर ने इनका खुलासा भी किया है।
Vivo S17 e के स्पेसिफिकेशन के बारे में टिप्स्टर ने कथित तौर पर खुलासा किया है कि फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट बताया गया है। इसमें कर्व्ड स्क्रीन दी जा सकती है जिसमें सेंटर में एक पंचहोल कटआउट होगा, और यहां सेल्फी कैमरा भी फिट होगा। फोन के कैमरा स्पेक्स की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इसमें रियर में 64MP का मेन सेंसर देखने को मिल सकता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी होगा।
प्रोसेसर की बात करें तो वीवो एस17 ई में MediaTek Dimensity 7200 देखने को मिल सकता है। फोन 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आने की बात कही गई है। डिवाइस 4,600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बताया गया है। इसकी कीमत भी यहां बता दी गई है। चीन में इसका शुरुआती प्राइस RMB 2,499 (लगभग 29 हजार रुपये) बताया गया है।