Vivo कथित तौर पर Vivo S17 सीरीज पर काम कर रही है। वीवो की इस आगामी स्मार्टफोन लाइनअप में Vivo S17e, Vivo S17 और Vivo S17 Pro जैसे तीन मॉडल शामिल हो सकते हैं। वहीं ये ग्लोबल मार्केट में Vivo V29 सीरीज के तौर पर एंट्री कर सकते हैं। अब एक चीनी टिपस्टर ने Vivo S17 Pro की कैमरा डिटेल्स लीक की हैं। लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के मेन Sony IMX766V कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं Vivo S17 में Qualcomm Snapdragon 778G या Snapdragon 782G SoC दिया जा सकता है। Vivo S17 Pro में MediaTek Dimensity 8200 SoC मिल सकता है। यहां हम आपको Vivo S17 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
डिजिटल चैट स्टेशन ने Vivo S17 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन वीबो पर
साझा किए हैं। लीक के मुताबिक, आगामी वीवो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX766V प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और सेंटर फोकस के साथ 12 मेगापिक्सल सोनी IMX663 पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा।
Vivo S17 में Snapdragon 778G या Snapdragon 782G SoC मिलने की संभावना है। Vivo S17 Pro में MediaTek Dimensity 8200 SoC दिया जा सकता है। स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट कर सकते हैं।
Vivo S17 सीरीज मार्केट में Vivo S16 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर आ सकती है। Vivo S16 Pro की शुरुआती कीमत CNY 3,299 (लगभग 39,000 रुपये) है, जबकि Vivo S16 की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30,000 रुपये) है। वहीं Vivo S16e की शुरुआती कीमत CNY 2,099 (लगभग 25,000 रुपये) है।
Vivo S16 Pro, Vivo S16 और Vivo S16e एंड्रॉयड 13 पर काम करते हैं। इन स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। ये स्मार्टफोन्स 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी से लैस हैं। Vivo S16 Pro में MediaTek Dimensity 8200 SoC दिया गया है, वहीं
Vivo S16 में Snapdragon 870 Soc मिलता है।
Vivo S16e एक Exynos 1080 SoC पर काम करता है।