चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने पिछले वर्ष Y200 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 1 SoC और 4,800 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को नए स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके अलावा Vivo Y27 4G और T2 5G के प्राइस घटाए गए हैं।
Vivo Y200 5G को 8 GB + 256 GB के नए वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसका प्राइस 23,999 रुपये है। SBI, IDFC First, Bank of Baroda, DBS Bank, Federal Bank और IndusInd Bank के कस्टमर्स के लिए 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट है। इस स्मार्टफोन के 8 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 21,999 रुपये है। इसे डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन कलर्स में खरीदा जा सकता है। इस
स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कंपनी ने Y27 4G के 6 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस घटाकर 11,999 रुपये कर दिया है। SBI, Yes Bank, IDFC First Bank, Bank of Baroda, DBS Bank, Federal Bank और IndusInd Bank के कस्टमर्स को 1,000 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। Vivo T2 5G के 6 GB + 128 GB और 8 GB + 128 GB वेरिएंट्स के प्राइस घटकर क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये हो गए हैं।
हाल ही में
कंपनी ने Y100 5G को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 4 Gen 2 दिया गया है। कंपनी की इस सीरीज में Y100, Y100i, and Y100i Power शामिल हैं। नए स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका प्राइस 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज के लिए IDR 38,99,000 (लगभग 20,500 रुपये) और 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज का 41,99,000 (लगभग 22,000 रुपये) है। इसे Purple Orchid और Black Onyx में उपलब्ध कराया गया है। इसका 6.6 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 4 Gen 2 है।