वीवो (Vivo) बहुत जल्द मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह Vivo Y200i हो सकता है, जिसका मॉडल नंबर V2354A है। अपकमिंग फोन को चाइना टेलिकॉम वेबसाइट पर देखा गया है। इससे फोन के डिजाइन और स्पेक्स की जानकारी मिलती है। याद रहे कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में
Vivo Y200 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। नए मॉडल में कुछेक बदलाव दिखाई देने की उम्मीद है, जिनमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रमुख है।
Vivo Y200i Price
मीडिया रिपोर्टों के
अनुसार, Vivo Y200i के प्राइस 1799 युआन (लगभग 21,156 रुपये) से शुरू होंगे। यह 8GB RAM + 256GB मॉडल के रेट हो सकते हैं। 12 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1899 युआन (लगभग 21,901 रुपये) होगी। फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है।
Vivo Y200i Specifications
Vivo Y200i में 6.72 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 2408 x 1080 पिक्सल्स हो सकता है। हालांकि वीवो ने इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है। फोन का वजन 200 ग्राम से कम होने की उम्मीद है। जैसाकि हमने बताया, इस फोन को Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर की ताकत दी जा सकती है।
कंपनी 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ Vivo Y200i को ला सकती है। फोन के बैक साइड में डुअल कैमरा सिस्टम दिया जाएगा। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा साथ में 2 एमपी का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी से पैक हो सकता है, जो टाइप-सी पोर्ट से चार्ज होगी।
अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन को गीकबेंच और 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर भी देखा जा चुका है। वहां भी इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर होने की बात कही गई थी यानी यह स्पेक्स कन्फर्म हो सकता है। ऐसा हुआ तो यह Vivo Y200 से अपग्रेड होगा। उसमें Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया था।