Vivo G1 5G के 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च होने की खबर, ये हैं खूबियां

Samsung के एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस आता है Vivo G1 स्मार्टफोन। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट में वीवो जी1 5जी स्मार्टफोन की एक तस्वीर भी शामिल है, जो कि देखने में Vivo S6 5G जैसी ही है।

Vivo G1 5G के 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च होने की खबर, ये हैं खूबियां

Vivo G1 5G में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

ख़ास बातें
  • खबर के अनुसार चीन में लॉन्च हो गया है Vivo G1 5G
  • हालांकि चीन की वीवो साइट पर लिस्ट नहीं है स्मार्टफोन
  • वीवो जी1 5जी में मौजूद है डुअल डोमिन सिस्टम
विज्ञापन
Vivo G1 5G जो कि एंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए खास तौर पर कस्टमाइज़ किया गया स्मार्टफोन है, कथित तौर पर Vivo द्वारा चीन में लॉन्च कर दिया गया है। जी हां, एक रिपोर्ट की मानें, तो इस स्मार्टफोन का प्रमुख फीचर 'डुअल डोमिन सिस्टम' है, जो कि यूज़र को 'पर्सनल डोमिन' से 'वर्क डोमिन' में स्विच करने की सुविधा प्रदान करता है, वो भी केवल एक क्लिक में। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह स्मार्टफोन एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट में वीवो जी1 5जी स्मार्टफोन की एक तस्वीर भी शामिल है, जो कि देखने में Vivo S6 5G जैसी ही लग रही है। यह फोन अप्रैल में लॉन्च हुआ था। वीवो जी1 से संबंधि अन्य जानकारी कंपनी द्वारा जल्द ही ज़ारी की जा सकती है।
 

Vivo G1 5G price (rumoured)

चीनी पब्लिकेशन ITHome की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo G1 5G फोन का लक्ष्य सरकारी अधिकारी व एंटरप्राइज़ ग्राहक हैं। इस फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,498 (लगभग 37,380 रुपये) है। रिपोर्ट में छपी तस्वीर के जरिए हम देख सकते हैं कि यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आया है।

इस रिपोर्ट में स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, इसके अलावा वीवो जी1 5जी स्मार्टफोन चीन की Vivo वेबसाइट पर भी लिस्ट नहीं किया गया है। साझा की गई तस्वीर में हम देख सकते हैं कि इस फोन में ऑरियो शेप का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन दिया गया है। डिज़ाइन के मामले में यह फोन देखने में बिल्कुल वीवो एस6 5जी की तरह लगता है, जो कि चीन में अप्रैल में लॉन्च हुआ था। जब से स्मार्टफोन के डिज़ाइन व स्पेसिफिकेशन मिले हैं, तब से वीवो जी1 5जी स्मार्टफोन को वीवो एस6 5जी स्मार्टफोन का ही रीब्रांडेड वर्ज़न माना जा रहा है।

इन सब के अलावा Mobile China Alliance (MCA) के द्वारा भी वीवो जी1 5जी स्मार्टफोन से संबंधित रिपोर्ट साझा की है। हालांकि, इस पोस्ट में भी फोन की उपलब्धता की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ।
 

Vivo G1 specifications (rumoured)

रिपोर्ट के अनुसार, वीवो जी1 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित फनटचओएस पर काम करता है। इस फोन में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल दिया गया है। यह फोन सैमसंग एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर से लैस होगा, इसके साथ 8 जीबी तक का रैम मिलेगा। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार फोन की स्टोरेज 128 जीबी होगी।

कैमरा की बात करें, तो वीवो जी1 5जी स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरे में 48 मेगापिक्सल का सेंसर और इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। यह सभी कैमरे ऑरियो-शेप कैमरा मॉड्यूल में स्थित हैं। वहीं, खबर की मानें तो फ्रंट पैनल पर आपको सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि यह कथित कैमरा सेटअप वीवो एस6 5जी के कैमरा सेटअप की तरह ही है।

रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि वीवो जी1 5जी और अन्य दूसरे स्मार्टफोन में प्रमुख अंतर डुअल डोमिन सिस्टम का है। कथित तौर पर यह डुअल डोमिन सिस्टम यूज़र्स को 'पर्सनल डोमिन' से 'वर्क डोमिन' में स्विच करने की सुविधा प्रदान करता है, वो भी केवल एक क्लिक में। इसमें यह भी कहा गया है कि वीवो जी1 5 जी स्मार्ट के वर्क डोमिन सिस्टम में किसी तरह की निजी जानकारी स्टोर नहीं की जाती, इसके इलमें यूज़र्स ऐप्स भी इंस्टॉल नहीं कर सकते। हालांकि, यूज़र्स पर्सनल डोमिन सिस्टम में जाकर ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं।  

 


इसके अलावा यह फोन NFC सपोर्ट के साथ आया है, जो कि वीवो एस6 5जी में मौजूद नहीं था। जैसे कि नाम से समझ आता है, इस फोन में 5जी सपोर्ट भी मौजूद है, इसके साथ फेस अनलॉकिंग सपोर्ट और 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ व वाई-फाई कनेक्शन मिलेगा।

अंत में फोन का डायमेंशन 161.50x74.40x8.68एमएम के साथ भार 181 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.44 इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनॉस 980
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.44 इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनॉस 980
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Bitcoin पर ट्रंप का बड़ा दांव, 2.5 अरब डॉलर का करेंगे इनवेस्टमेंट
  2. Opera Neon: अब ब्राउजर आपके लिए खुद बनाएगा वेबसाइट और गेम, वो भी ऑफलाइन!
  3. TCL ने लॉन्च किया QM8K Mini LED TV, 288Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Atmos और बहुत कुछ! जानें कीमत
  4. Hero MotoCorp जल्द लॉन्च करेगी 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी की EV सेल्स 175 प्रतिशत बढ़ी
  5. Xiaomi ने लॉन्च किया आवाज से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट LED बल्ब, जानें कीमत
  6. Reliance Jio ने पेश किया सबसे सस्ता 5G प्लान, डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऐसे फायदे
  7. Samsung का Galaxy Z Flip 7 हो सकता है डुअल-चिप स्ट्रैटेजी वाला कंपनी का पहला फोल्डेबल
  8. क्रिप्टो मार्केट में प्रॉफिट, बिटकॉइन का प्राइस 1,08,700 डॉलर से ज्यादा
  9. Motorola Razr 60 भारत में लॉन्च, 6.9-इंच डिस्प्ले और 4500mAh बैटरी के साथ आया नया फोल्डेबल फोन, जानें कीमत
  10. Nothing Phone (3) के डिजाइन का खुलासा टीजर में हुआ, जुलाई में होगा पेश
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »