Vivo S6 Pro जल्द ही लॉन्च हो सकता है। अप्रैल में Vivo S6 एक्सीनॉस 980 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ चीन में लॉन्च हुआ था, इसके बाद से ही इसके प्रो वेरिएंट को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है। टिप्सटर के अनुसार, फोन का प्रो वेरिएंट 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप से लैस होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर भी मौजूद होगा। टिप्सटर ने वीवो एस6 प्रो की कीमत को लेकर भी खुलासा किया है। गौर करने वाली बात यह है कि Vivo ने अब तक इस स्मार्टफोन के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Vivo S6 Pro 5G price (expected)
चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
Weibo पर टिप्सटर ने बताया कि Vivo S6 Pro के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,998 (लगभग 32,100 रुपये) होगी। वहीं, फोन का 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट CNY 3,298 (लगभग 35,300 रुपये) में मिलेगा।
फोन लॉन्च कब होगा? इसकी जानकारी फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन इंटरनेट पर लीक हो रही जानकारियां इशारा हैं कि फोन लॉन्च से बहुत दूर नहीं है।
याद दिला दें,
वीवो एस6 चीन में अप्रैल में
लॉन्च किया गया था, जिसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,698 (लगभग 28,900 रुपये) है। 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,998 (लगभग 32,100) रुपये है।
Vivo S6 Pro 5G specifications (expected)
वीवो एस6 प्रो में ओलेड डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन फ्रंट और बैक पैनल पर दी जा सकती है। लीक के अनुसार, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ LPDDR4x रैम और UFS 2.1 स्टोरेज से लैस होगा। इसमें 4,200 एमएएच की बैटरी के साथ 33 वॉट फ्लैशचार्ज 2.0 सपोर्ट मिलेगा। 5जी कनेक्टिविटी के साथ वीवो एस6 प्रो में NFC सपोर्ट भी दिया जाएगा।
कैमरे की बात करें, तो टिप्सटर का दावा है कि इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद होंगे। सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए वीवो एस6 प्रो में डुअल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जिसका एक कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। दूसरी तरफ, वीवो एस6 में सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया था।