Tecno भारत में अपने आगामी कर्व्ड स्क्रीन वाले स्मार्टफोन Tecno Pova Curve 5G को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इसे टीज करना शुरू कर दिया है। कर्व्ड स्क्रीन के अलावा टीजर में Ella AI का खुलासा हुआ है, जो मल्टीलिंगुअल सपोर्ट, AI कॉल एसिस्टेंट, AI ऑटो आंसर और AI वॉयसप्रिंट नॉयज सप्रेशन समेत कई AI फीचर्स प्रदान करेगा। आइए Tecno Pova Curve 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tecno Pova Curve 5G जल्द होगा पेश
Tecno इस स्मार्टफोन को मई 2025 के आखिर में लॉन्च करेगा। Tecno Pova Curve 5G को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा, जहां इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। जल्द ही फोन की लॉन्च तारीख समेत अन्य जानकारी का पता चलेगा।
Tecno Pova Curve 5G Features
फीचर्स की बात करें तो Tecno Pova Curve 5G एंड्रॉयड पर बेस्ड HiOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Ella AI एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HiOS 15 का हिस्सा होगा। स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स इस पर काम करेगा। पिछले टीजर में फोन के स्लीक डिजाइन, कैमरा बम्प और रियर डिजाइन का खुलासा हुआ था।
Tecno Pova Curve 5G फोन को Google Play कंसोल पर देखा गया था, जिसमें 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली FHD+ डिस्प्ले होगी। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। इस फोन में 8GB RAM मिलने का खुलासा हुआ। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक MT6978 SoC मिलेगा जो कि Dimensity 7300 प्रोसेसर है। गीकबेंच लिस्टिंग में भी इन जानकारी की पुष्टि हुई थी।