इन स्मार्टफोन्स में 6.95 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,460 पिक्सल्स) डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 700 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है
इन स्मार्टफोन्स के लिए मिलिट्री-ग्रेड ड्रॉप-रेजिस्टेंट ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिला है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Ulefone ने रग्ड स्मार्टफोन्स की नई सीरीज पेश की है। इस सीरीज में Ulefone Armor 33 और Armor 33 Pro शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में 22,500 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन्स की बैटरी सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चल सकती है।
Ulefone Armor 33 सीरीज की उपलब्धता
कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के प्राइसेज की जानकारी नहीं दी है। Armor 33 और Armor 33 Pro को 18 अगस्त से चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में कंपनी की वेबसाइट और AliExpress के जरिए 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। इन स्मार्टफोन्स के लिए मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिला है।
Ulefone Armor 33 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
इन स्मार्टफोन्स में 6.95 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,460 पिक्सल्स) डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 700 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। Armor 33 और Armor 33 Pro के डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। इस सीरीज के Pro वेरिएंट में बैक पर एक अतिरिक्त 3.4 इंच HD+ (412x960 पिक्सल्स) IPS LCD स्क्रीन 60 Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके बेस वेरिएंट में बैक पर सेकेंडरी डिस्प्ले के बजाय इन इनबिल्ट 1,100 Lumens LED लाइट यूनिट दी गई है। इस स्मार्टफोन सीरीज के Armor 33 में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio 100 दिया गया है। Armor 33 Pro में 16 GB के RAM के साथ MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 512 GB की स्टोरेज दी गई है। ये Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलते हैं।
Ulefone ने बताया है कि इन स्मार्टफोन्स के लिए मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H ड्रॉप-रेजिस्टेंट ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिला है। इनमें 118 dB स्पीकर्स और Infinite Halo 2.0 RGB लाइट्स दी गई हैं। इन स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए पावर बटन के साथ इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इनमें एक अतिरिक्त कस्टमाइज की जा सकने वाली की और कैमरा बटन है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इनके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स की 22,500 mAh की बैटरी 60 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10 W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन