Android 15 रोलआउट होने के साथ Nothing ने काफी बेहतर परफॉर्मेंस किया है। Nothing ने इस अपडेट को कई अन्य एंड्रॉयड ब्रांड की तुलना में कई महीनों पहले पूरा कर लिया। अभी भी Samsung और Infinix समेत कई ब्रांड अपने डिवाइस पर एंड्रॉयड 15 अपडेट भेज रहे हैं। यह जल्द ही पुराना ओएस हो सकता है क्योंकि Google जल्द ही OS रिलीज के मामले में एंड्रॉयड 16 रिलीज की तैयारी कर रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
खास बात यह है कि एंड्रॉयड 16 बीटा पार्टनर्स की लिस्ट में Nothing की बात नहीं हुई है, जिसे Google ने Android 16 बीटा 4 रिलीज के साथ शेयर किया था। यह बीते साल Android 15 बीटा के लिए था। ऐसे में यूजर्स को बीटा रिलीज के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि स्टेबल रिलीज में देरी होगी। अभी भी उम्मीद है कि Nothing स्टेबल एंड्रॉयड 16 अपडेट को आगे बढ़ाने वाले पहले नॉन Google ब्राड में से एक होगा।
Nothing के इन फोन पर होगा एंड्रॉइड 16!
Google ने घोषणा की है कि स्टेबल एंड्रॉयड 16 दूसरी तिमाही में रिलीज किया जाएगा। कई रिपोर्ट्स का मानना है कि यह मई 2025 की शुरुआत में आ सकता है। ऐसे में यह देखने का सही समय है कि क्या आपका Nothing डिवाइस वास्तव में अगले बड़े अपग्रेड के लिए तैयार है। Nothing ने अभी तक एंड्रॉइड 16 अपडेट लिस्ट शेयर नहीं की है। ऐसे में इस लिस्ट तैयार करने के लिए मौजूदा सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी का सहारा लिया गया, जिनमें Nothing Phone (3a), Nothing Phone (3a) Pro, Nothing Phone 2, Nothing Phone (2a), Nothing Phone (2a) Plus और CMF Phone 1 by Nothing शामिल है।
Nothing Phone (1) को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि इसे पहले ही तीन OS अपडेट मिल चुके हैं। ऐसे में यह Android 16 और आगामी OS अपग्रेड प्राप्त नहीं कर पाएगा। अगर आपके पास Phone (1) के अलावा कोई और Nothing फोन है तो आपको Android 16 अपडेट मिलने की गारंटी है। हालांकि, यह पता नहीं है कि नथिंग OS वर्जन OS 4.0 में कोई बदलाव होगा या नहीं, यह जानते हुए कि एंड्रॉयड 14 नथिंग OS 2.5 के साथ आया था, OS 3.0 के साथ नहीं।
अभी तक नथिंग ने एंड्रॉयड 16 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन Google ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि आगामी OS प्रोग्रेस-सेंट्रिक नोटिफिकेशन, क्लाउड मीडिया प्रोवाइडर के लिए सपोर्ट के साथ बेहतर फोटो पिकर, रिच हैप्टिक्स, एडवांस्ड प्रोफेशनल वीडियो (APV) कोडेक और प्रेडिक्टिव बैक, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, कैमरा और हेल्थ कनेक्ट में बदलाव प्रदान करेगा। हालांकि, ये फीचर और बदलाव एंड्रॉयड 16 का हिस्सा हैं, लेकिन यह स्मार्टफोन ब्रांड ही तय करेगा कि अपने डिवाइस में कौन से फीचर्स और बदलाव शामिल करने हैं।