फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाले 'सस्ते' स्मार्टफोन

आज फेस अनलॉक फीचर से लैस स्मार्टफोन की बड़ी रेंज बाज़ार में मौज़ूद है। अगर आपका बजट का है और फेस अनलॉक फीचर को तवज्जो देते हैं तो हम बता रहे हैं उन चुनिंदा बजट स्मार्टफोन के बारे में, जिनमें है 'फेस अनलॉक' का फीचर:

फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाले 'सस्ते' स्मार्टफोन

फेस अनलॉक फीचर से लैस स्मार्टफोन

ख़ास बातें
  • बड़े डिस्प्ले के साथ फेस अनलॉक फीचर का ट्रेंड उफान पर
  • बजट फोन में भी फेस अनलॉक फीचर दे रहीं स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां
  • 15,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन में भी उठा सकते हैं फेस अनलॉक का लाभ
विज्ञापन
आज के दौर में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नए-नए स्पेसिफिकेशन और फीचर के सहारे ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। 18:9 डिस्प्ले, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ जो फीचर ट्रेंड में है, वह है 'फेस अनलॉक'। दरअसल, फेस अनलॉक को फिंगरप्रिंट सेंसर के विकल्प के तौर पर देखा जाता है। कई कंपनियां इसे प्रीमियम फीचर के तौर पर प्रमोट करती हैं। ऐप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों के रास्ते पर चलते हुए ओप्पो, एलजी, हॉनर समेत कई कंपनियों ने फेस अनलॉक फीचर को अपने हैंडसेट का हिस्सा बनाया है। काउंटरप्वॉइंट की रिपोर्ट कहती है कि साल 2020 तक 1 अरब से ज्यादा स्मार्टफोन, फेस अनलॉक फीचर से लैस होंगे।

जैसे ही यह तकनीक पुरानी हुई, इसका फायदा आम भारतीय ग्राहकों को मिला। जो फीचर पहले प्रीमियम या महंगे स्मार्टफोन का हिस्सा था, अब वह 10 से 15 हजार रुपये प्राइस रेंज का हिस्सा बन गया। आज फेस अनलॉक फीचर से लैस स्मार्टफोन की बड़ी रेंज बाज़ार में मौज़ूद है। अगर आपका बजट का है और फेस अनलॉक फीचर को तवज्जो देते हैं तो हम बता रहे हैं उन चुनिंदा बजट स्मार्टफोन के बारे में, जिनमें है 'फेस अनलॉक' का फीचर:

Samsung Galaxy On Max

13 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे के साथ आने वाले सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स में फेस अनलॉक फीचर है। बता दें कि यह फोन फिलहाल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 12,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। (पढ़ें सैमसंग कार्निवल सेल में सस्ते मिल रहे ये स्मार्टफोन) Samsung Galaxy On Max में 5.7 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1.69 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए कंपनी ने 4 जीबी रैम दिए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल किया जा सकेगा। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला यह एक डुअल सिम 4जी वीओएलटीई फोन है।

अब बात सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स के सबसे अहम फ़ीचर की। इसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही सेंसर दिया गया है। बैटरी 3300 एमएएच की है। जानकारी दी गई है कि गैलेक्सी ऑन मैक्स का डाइमेंशन 156.7 X  78.8 X 8.1 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम है। 4जी वीओएलटीई के अलावा, इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है।

 

LG Q6

एलजी क्यू6 की अहम ख़ासियत में फेशियल रिकग्निशन भी शामिल है। कंपनी इसे लेकर दावा करती रही है कि इस सबसे सुरक्षित फेस रिकग्निशन फ़ीचर के चलते फोन को ज़्यादा तेजी और आसानी से अनलॉक किया जा सकता है। कंपनी की फ्लैगशिप जी सीरीज की तरह क्यू सीरीज भी कई प्रीमियम फीचर के साथ आता है, लेकिन यह किफायती है। स्मार्टफोन में कंपनी ने फुलविज़न डिस्प्ले दिया है। कंपनी ने इस फोन में सबसे पहले यह डिस्प्ले दिया था और इसमें 18:9 का रेशियो है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एलजी क्यू6 में 1080x2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 5.5 इंच का फुलविज़न डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। एलजी के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। आगे की तरफ़, स्मार्टफोन में वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। 32 जीबी की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के ज़रिए बढ़ाना भी संभव है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-बी 2.0 जैसे फ़ीचर हैं। इसका डाइमेंशन 142.5x69.3x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 149 ग्राम। बैटरी 3000 एमएएच की है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इसका हिस्सा हैं।

 

Oppo A83

ओप्पो ए83 एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 150.5 × 73.1 × 7.7 मिलीमीटर और वज़न 143 ग्राम है। बजट फोन होने के बावज़ूद कंपनी ने इसमें फेस अनलॉक फीचर की सुविधा दी है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ (720 ×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। 3 जीबी रैम आपको अपने मनपसंद गेम खेलने में सपोर्ट करेगा। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3180 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए83 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है, जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फ़ीचर के तौर पर भी काम करेगा। कंपनी का दावा है कि फेस अनलॉक फ़ीचर 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा।

 

Honor 7X

हॉनर 7एक्स में सबसे पहले आपका ध्यान ख़ीचेंगा इसका बड़ा साइज़ और ओटीए अपडेट के ज़रिए दिया गया फेस अनलॉक फीचर। हुवावे ने फोन में एक 5.93 इंच फुलएचडी+  (1080x2160 पिक्सल्स)  कर्व्ड डिस्प्ले दिया है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और बेहद पतले बेज़ल के साथ आता है। फोन यूनिबॉडी मेटल का बना है।

डुअल सिम सपोर्ट वाला हॉनर 7एक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 3340 एमएएच बैटरी है। कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर पर दिया है। हॉनर 7एक्स में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। हॉनर 7एक्स 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के तीन स्टोरेज वेरिएँट में मिलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, इन तीनों वेरिएंट की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है।

हॉनर 7एक्स में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। सेंसर की बात करें तो फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.5x75.3x7.6 मिलीमीटर और वज़न 165 ग्राम है।

 

Honor 9 Lite

हुआवे ब्रांड के हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन में भी कंपनी ने 7एक्स की तरह फेस अनलॉक फीचर का ओटीए अपडेट जारी किया था। फरवरी से हॉनर 9 लाइट हैंडसेट में यूज़र चेहरा दिखाकर फोन को अनलॉक करने की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। डुअल सिम वाला हॉनर 9 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित हॉनर 9 लाइट पर चलता है। फोन में एक 5.65 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और पिक्सल डेनसिटी 428 पीपीआई है। फोन में हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम विकल्प में मिलता है। हॉनर 9 लाइट 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। फ्रंट में भी यही कैमरा सेटअप है। कैमरे में आपको 3डी ब्यूटी, बोकेह इफ़ेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

हॉनर 9 लाइट को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। जिसके 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि फोन से 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 86 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 4 जी इंटरनेट इस्तेमाल करने पर करीब 9 घंटे का एक्सेस टाइम मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूयएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।

 
...तो ये थे फेस अनलॉक फीचर से लैस कुछ प्रमुख स्मार्टफोन। वहीं, अगर आपको कम बजट का रुख करना है और 'ब्रांड' की उतनी चिंता नहीं है तो बाज़ार में Infinix Hot S3, Itel S42, Lava Z91 और iVoomi i1s जैसे विकल्प भी हैं। जिनके ज़रिए आप फेस अनलॉक फीचर का मज़ा ले सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. फोन नहीं बनाएंगे कहने वाली कंपनी ने लॉन्‍च किया Meizu 21 Note स्‍मार्टफोन, जानें खूबियां
  2. LG Tone Free T90S हुए लॉन्च, 36 घंटे तक चलेगी बैटरी, गजब के मिलेंगे फीचर्स
  3. 8,200mAh की बैटरी, 8MP कैमरा के साथ HMD T21 टैबलेट लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. Moto X50 Ultra फोन लॉन्च हुआ 64MP कैमरा, 100X सुपर जूम, 125W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  5. Samsung Galaxy M35 के रेंडर्स लीक, 6000mAh बैटरी के साथ तीन कलर वेरिएंट्स में होगा लॉन्च!
  6. Char Dham Yatra: केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में मोबाइल से रील्स बनाने पर बैन! जान लें ये नियम
  7. Mahindra की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बड़ी तैयारी, 120 अरब रुपये का होगा इनवेस्टमेंट
  8. सावधान! अगर आपका पिन भी इस लिस्ट में हैं तो तुरंत बदल लें, ये हैं सबसे कॉमन 4-डिजिट PIN
  9. इस देश में बंद हो रहा है 3G नेटवर्क, कई लोगों के लिए बढ़ सकती हैं मूसीबतें
  10. Apple ने पिछले वर्ष ऐप स्टोर पर रोकी 1.8 अरब डॉलर की फ्रॉड ट्रांजैक्शंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »