एलजी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन एलजी क्यू6 बुधवार को
लॉन्च कर दिया। ई-कॉमर्स साइट
अमेज़न इंडिया पर
LG Q6 एक्सक्लूसिव तौर पर14,990 रुपये में उपलब्ध है। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी की फ्लैगशिप जी सीरीज की तरह क्यू सीरीज भी कई प्रीमियम फीचर के साथ आती है, लेकिन यह किफायती है। जानें इस फोन में क्या-कुछ है ख़ास।
फुलविज़न डिस्प्लेएलजी क्यू6 में 1080x2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 5.5 इंच का फुलविज़न डिस्प्ले है। और बेज़ल बेहद पतले हैं, कंपनी ने एलजी जी6 में सबसे पहले यह डिस्प्ले दिया था और इसमें 18:9 का रेशियो है। फोन में एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 की झलक मिलती है और फोन को मजबूती और डिज़ाइन के लिए यूएस- मिलिट्री स्टैंडर्ड-810जी सर्टिफिकेट मिला है।
फेशियल रिकग्निशनएलजी क्यू6 की अहम ख़ासियत में फेशियल रिकग्निशन भी शामिल है। और कंपनी का कहना है कि इस सबसे सुरक्षित फेस रिकग्निशन फ़ीचर के चलते फोन को ज़्यादा तेजी और आसानी से अनलॉक किया जा सकता है।
कैमराएलजी के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। आगे की तरफ़, स्मार्टफोन में वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। दोस्तों और ग्रुप में ली गई सेल्फी को और बेहतर बनाने के लिए फोन में 100-डिग्री वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वाइड एंगल सेटिंग के चलते तस्वीरें सामान्य की अपेक्षा ज़्यादा करीब और निज़ी पोर्ट्रेट आती हैं। इसके अलावा फोटोग्राफी को मज़ेदार बनाने के लिए एलजी का एक्सक्लूसिव स्क्वायर कैमरा भी है।
अमेज़न ऑफरएलजी के नए स्मार्टफोन पर अमेज़न पर एक्सचेंज
ऑफर भी उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप सर्वाधिक 13,300 रुपये की छूट पा सकते हैं। वहीं, अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के तहत ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। ऐप से खरीदारी पर कैशबैक 15 फीसदी का है और वेबसाइट से खरीदारी करने पर 10 फीसदी। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मौज़ूद है।
इसके अलावा सबसे ख़ास कि कंपनी क्यू6 खरीदने वाले सभी ग्राहकों को फोन खरीदने के छह महीने तक मुफ्त स्क्रीन रीप्लेसमेंट का ऑफर भी दे रही है। किसी भी LGEIL के आधिकारिक सर्विस सेंटर पर जाकर इस ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
लेटेस्ट एंड्रॉयडडुअल सिम सपोर्ट वाला एलजी क्यू6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। यानी आपको फोन में स्पिलिट स्क्रीन, बैटरी सेवर मोड और बेहतर नोटिफिकेशन शेड जैसे फ़ीचर मिलेंगे।