स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी अपने
LG G6 और
LG Q6 मॉडल नए रंग वेरिएंट के साथ लेकर आएगी। कपनी ने ऐलान किया है कि वह एलजी 6 को मोरक्कन ब्लू, लवेंडर वॉयलट और रास्पबेरी रोज़ वेरिएंट में लेकर आएगी। इस तरह जी6 आठ रंग और क्यू6 कुल 7 अलग-अलग रंग के विकल्प में यूजर को मिलेगा। नए रंग वाले वेरिएंट फरवरी की शुरुआत से दक्षिण कोरिया में मिलने शुरू हो जाएंगे, जिनके भारत आने की पूरी-पूरी संभावना है।
एलजी जी6 की बात करें तो अब यह मोरक्कन ब्लू, लवेंडर वॉयलट, रास्पबेरी रोज़, ऐस्ट्रो ब्लैक, आइस प्लैटिनम, मिस्टिक व्हाइट और मरीन ब्लू रंग विकल्पों के साथ मिलेगा। वहीं, एलजी क्यू 6 मोरक्कन ब्लू, लवेंडर वॉयलट, ऐस्ट्रो ब्लैक, आइस प्लैटिनम, मिस्टिक व्हाइट, टेरा गोल्ड और मरीन ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा।
गौर करने वाली बात है कि सीईएस 2018 से ठीक पहले एलजी ने अपने स्मार्टफोन
वी30 का नया रास्पबेरी रोज़ एडिशन उतारा था। हाल में हुई घोषणा से अब ऐसा लगता है कि इस 'प्रीमियम' रंग का विकल्प कंपनी अब सिर्फ अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल 'जी सीरीज' और 'वी सीरीज' में ही देगी।
LG G6 स्मार्टफोन को सबसे पहले कंपनी ने एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च किया था। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। एलजी जी6 कंपनी यूएक्स 6.0 स्किन के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस (2880 x 1440 पिक्सल) फुलविज़न डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम भी इसमें मौजूद है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं, LG Q6 की बात करें तो इसमें 5.5 इंच फुलविज़न डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। एलजी क्यू6+ और एलजी क्यू6 में बेहद मामूली फर्क है। LG Q6+ में जहां 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, वहीं एलजी क्यू6 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एलजी के जल्द एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की अफवाह है लेकिन समयसीमा को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है। कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी भारतीय बाज़ार में एलजी जी6 लाइट को भी उतार कर सकती है।