Xiaomi ने हाल ही में MIUI 12 लॉन्च किया, जो कि कंपनी का एंड्रॉयड पर आधारित लेटेस्ट कस्टमाइज्ड वर्ज़न है। यह नया सॉफ्टवेयर अपने साथ कई नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट्स लेकर आया है, हम आज इन्हीं में से एक नए फीचर की बात करें और वो फीचर है- MIUI 12 का सुपर वॉलपेपर। अगर आपने MIUI 12 के वॉलपेपर्स देखे हैं और आप चाहते हैं कि आपके फोन में भी वो वॉलपेपर्स आएं लेकिन आपके पास शाओमी नहीं बल्कि किसी और कंपनी का डिवाइस है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका ढूंढकर लाएं है, जिसकी सहायता से आप अपने अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी MIUI 12 के यह लाइव वॉलपेपर्स डाउनलोड कर सकेंगे।
हालांकि, MIUI 12 अभी ज़ारी नहीं हुआ है, लेकिन
XDA Developers community के मेहनती लोगों की वजह से यह सुपर लाइव वॉलपेपर फीचर अब Xiaomi के अलावा किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है। शाओमी ने NASA के सहयोग से पृथ्वी और मंगल ग्रह की थीम वाले ये लाइव वॉलपेपर्स पेश किए हैं। यह वॉलपेपर्स काफी अनोखे हैं, जिसमें लॉक स्क्रीन में यह ग्रह दिखतें हैं लेकिन अनलॉक करने के बाद इन्हें ज़ूम करके भी देखा जा सकता है। जिसमें देखा जा सकता है कि पास से यह ग्रह कैसे दिखते हैं। तो चलिए अब जान लेते हैं, शाओमी के अलावा दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस में कैसे डाउनलोड करें MIUI 12 के यह अनोखे लाइव वॉलपेपर्स।
MIUI 12 wallpaper download
डाउनलोड करने का तरीका बताने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप जिस एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इन वॉलपेपर्स को डाउनलोड करने जा रहे हैं, वो इसके लिए योग्य है भी या नहीं। दरअसल, यह वॉलपेपर्स केवल उन्हीं स्मार्टफोन में काम करेंगे, जो एंड्रॉयड ऑरियो 8.1 या फिर इससे ऊपर के वर्ज़न पर काम करते हैं। अगर आपका स्मार्टफोन इस वर्ज़न या इससे ऊपर के वर्ज़न पर काम करता है, तो ऐसे डाउनलोड करें लाइव वॉलपेपर्स-
1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Google Chrome पर जाएं और
यहां क्लिक करें। यह MIUI 12 वॉलपेपर डाउनलोड करने का लिंक है।
2. नए पेज पर आने के बाद स्क्रोल करके थोड़ा नीचे आएं और फिर ग्रीन बटन पर टैप करें, जिसपर लिखा होगा 'Click Here to Start Download'। कुछ देर इंतज़ार करें।
3. अब लिस्ट के सबसे पहले लिंक पर टैप करें। अब आपको पॉप-अप दिखेगा, जिसमें पूछा जाएगा कि आप इस फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं, आप डाउनलोड पर टैप कर दें।
4. फाइल डाउनलोड होने के बाद, अपने स्मार्टफोन के File Manager में जाएं और डाउनलोड फाइल पर टैप करके उसे इंस्टॉल करें।
5. अब आप डाउनलोड हुए खूबसूरत वॉलपेपर्स को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फोन के वॉलपेपर सेटिंग्स में जाना होगा। इन वॉलपेपर्स को एक्सेस करने के लिए आप अपने होम स्क्रीन पर लॉन्ग टैप करें और जिस वॉलपेपर को लगाना चाहते उसे चुन लें।
6. हमने यह टेस्ट एंड्रॉयड 10 पर चलने वाले OnePlus 6T पर किया और इस तरीके से यह वॉलपेपर्स स्टॉक वॉलपेपर्स के साथ ही मौजूद मिले।
7. हालांकि, अगर इंस्टॉलेशन के बाद भी आपके फोन में यह वॉलपेपर्स न आएं, तो आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से Google Wallpapers App डाउनलोड करना होगा, यह तरीका इस समस्या को दूर कर देगा।