पिछले कुछ महीनों से स्मार्टफोन के मार्केट पर इकोनॉमिक स्लोडाउन और कुछ अन्य कारणों से प्रेशर है। देश में जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान स्मार्टफोन की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 16 प्रतिशत गिरकर 3.1 करोड़ यूनिट्स की रही। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर्स Realme और Xiaomi की पिछली तिमाही में शिपमेंट्स सबसे अधिक घटी हैं।
मार्केट रिसर्च फर्म IDC की
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के स्मार्टफोन मार्केट की ग्रोथ फ्लैट रह सकती है। इस रिपोर्ट के अनुसार, "इस वर्ष की पहली तिमाही में देश में 3.1 करोड़ स्मार्टफोन्स की शिपमेंट की गई। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 16 प्रतिशत की गिरावट है। यह चार वर्षों में पहली तिमाही में सबसे कम शिपमेंट है।" दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने शिपमेंट्स घटने के बावजूद 20.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ इस मार्केट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। दूसरे स्थान पर चीन की Vivo (17.7 प्रतिशत) है। पहली तिमाही में ग्रोथ हासिल करने वाली एकमात्र कंपनी Oppo रही। इसका मार्केट शेयर 17.6 प्रतिशत का है। चीन की Xiaomi की शिपमेंट्स 41.1 प्रतिशत घटकर लगभग 50 लाख यूनिट्स की थी। इसका मार्केट शेयर गिरकर 16.4 प्रतिशत पर है, जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में 23.4 प्रतिशत का था।
इसके अलावा Realme की शिपमेंट्स लगभग आधी घटकर 29 लाख यूनिट्स की थी। इसका मार्केट शेयर गिरकर 9.4 प्रतिशत हो गया है। IDC ने बताया, "मैक्रोइकोनॉमिक स्थितियों में अनिश्चतता के कारण कंज्यूमर डिमांड में कमजोरी है। इसके अलावा पिछले वर्ष की दूसरी छमाही में स्टॉक अधिक होने से इनवेंटरी भी बढ़ गई है।"
पिछले फाइनेंशियल ईयर में देश से मोबाइल फोन का
एक्सपोर्ट बढ़कर 11.12 अरब डॉलर (लगभग 90,000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। इस एक्सपोर्ट में iPhone बनाने वाली Apple की हिस्सेदारी लगभग आधी है। एपल के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है। देश में कंपनी की सेल्स उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा एपल ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की भी तैयारी की है। इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर में मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट लगभग 45,000 करोड़ रुपये का था। मोबाइल फोन के एक्सपोर्ट में Samsung की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत की रही। कंपनी ने इस सेगमेंट में लगभग 36,000 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट किया है। थर्ड-पार्टी एक्सपोर्ट का योगदान लगभग 1.1 अरब डॉलर (लगभग 9,014 करोड़ रुपये का था। ये फर्में देश में बने सभी ब्रांड्स के फोन्स का एक्सपोर्ट करती हैं।