• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • Sasmsung Galaxy On Max, Honor 8 Pro समेत दूसरे स्मार्टफोन जो बाज़ार में इस हफ्ते हुए लॉन्च

Sasmsung Galaxy On Max, Honor 8 Pro समेत दूसरे स्मार्टफोन जो बाज़ार में इस हफ्ते हुए लॉन्च

सैमसंग नेे शुक्रवार को अपना गैलेक्सी ऑन मैक्स स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। कार्बन के बजट स्मार्टफोन स्मार्टफोन के9 कवच4जी ने भी बाजार में कदम रखा। कई दूसरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी बाज़ार में अपने प्रोडक्ट पेश किए। हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च होने वाले उन सभी स्मार्टफोन के बारे में जिन्होंने बाज़ार में कदम रखा।

Sasmsung Galaxy On Max, Honor 8 Pro समेत दूसरे स्मार्टफोन जो बाज़ार में इस हफ्ते हुए लॉन्च
विज्ञापन
ज़ेडटीई के ब्रांड नूबिया ने इस हफ्ते भारत में अपने दो स्मार्टफोन नूबिया एम2 और नूबिया एन2 लॉन्च कर दिए। नूबिया एन2 में जहां 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है वहीं नूबिया एम2 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग ने भी शुक्रवार को अपना गैलेक्सी ऑन मैक्स स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। कार्बन के बजट स्मार्टफोन स्मार्टफोन के9 कवच4जी ने भी बाजार में कदम रखा। कई दूसरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी बाज़ार में अपने प्रोडक्ट पेश किए। हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च होने वाले उन सभी स्मार्टफोन के बारे में जिन्होंने बाज़ार में कदम रखा।

नूबिया एम2 और नूबिया एन2
सबसे पहले बात करते हैं इस हफ्ते भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली नूबिया की। चीनी कंपनी ने नूबिया एम2 और नूबिया एन2 को अलग-अलग दिन भारत में पेश किया। नूबिया एम2 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए अमेज़न प्राइम डेज़ के दौरान 10 जुलाई से उपलब्ध होगा। अमेज़न पर 10 जुलाई और 11 जुलाई को अमेज़न प्राइम डेज़ का आयोजन किया जा रहा है। नूबिया एम2 की कीमत 22,999 रुपये है। नूबिया एम2 की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल कैमरा। इसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं इनमें से एक सेंसर कलर कैपचर करेगा और दूसरा सेंसर मोनोक्रोम इंफॉर्मेशन के लिए है। दोनों ही सेंसर सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।। हैंडसेट की बैटरी 3630 एमएएच की है।

नूबिया एम2 में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया यूआई 4.0 दिया गया है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम मौज़ूद है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। नूबिया एम2 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 या 128 जीबी की है। आप चाहें तो 200 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
 
nubia m2

नूबिया एम2 की तस्वीर


नूबिया एन2 स्मार्टफोन की अहम खासियतों में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी शामिल हैं। बता दें कि नूबिया का यह स्मार्टफोन 15,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। डुअल सिम वाला नूबिया एन2 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोन में 5.5 इंच का एचडी (1280x 720 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इसके बाद और स्टोरेज बढ़ाने के लिए 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। नूबिया एन2 की बैटरी 5000 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से चार्ज होने पर 12 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग और 60 घंटे तक का वॉयस कॉल देगी। नूबिया एन2 में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के अलावा डुअल-एलईडी फ्लैश के अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स
Samsung Galaxy On Max की कीमत 16,900 रुपये है और यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। Samsung ने इस स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध करा दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत कैमरा है। इसमें फ्रंट और रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिए गए हैं।
 
samsung galaxy on max

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स की तस्वीर

Samsung Galaxy On Max में 5.7 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1.69 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए कंपनी ने 4 जीबी रैम दिए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल किया जा सकेगा। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला यह एक डुअल सिम 4जी वीओएलटीई फोन है। अब बात सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स के सबसे अहम फ़ीचर की। इसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही सेंसर दिया गया है। बैटरी 3300 एमएएच की है।

हॉनर 8 प्रो
फोन की ख़ासियत की बात करें तो Honor 8 Pro में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 4000 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा हॉनर 8 प्रो के रिटेल बॉक्स को वीआर अनुभव के लिए गूगल कार्डबोर्ड रीडर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हॉनर 8 प्रो नेवी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में 29,999 रुपये में मिलेगा। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले अप्रैल में यूरोप में लॉन्च किया गया था।

हॉनर 8 प्रो की सबस बड़ी ख़ासियत है इसमें दिए गए 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे। हॉनर 8 प्रो में बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीरों के लिए डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। पहले कैमरे को मोनोक्रोम जबकि दूसरे रियर कैमरे को आरजीबी के लिए दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन का रियर सपाट है यानी किसी तरह का कैमरा उभार नहीं है। भारत में इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

हॉनर 8 प्रो में 5.7 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाड एचडी एलटीपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 515 पीपीआई है। फोन में कंपनी का किरिन 960 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 ऑक्टा--कोर जीपीयू है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।

वीवो एक्स9एस और ए्स9एस प्लस
वीवो ने गुरुवार को आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन और एक्स9एस और एक्स9एस प्लस चीन में लॉन्च कर दिए। वीवो एक्स9एस और वीवो एक्स9एस प्लस का सबसे अहम ख़ास फ़ीचर है इनमें दिया गया फ्रंट डुअल कैमरा। दोनों फोन में सॉफ्ट एलईडी फ्लैश व फिक्स्ड फोकस के साथ 20 मेगापिक्सल और डेप्थ इनफोर्मेशन के लिए 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। कंपनी का कहना है कि अपर्चर को एफ/0.95 से एफ/1.6 पर एडजस्ट किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, 1/2.8 इंच सेंसर, पीडीएएफ से लैस है। एक्स9एस प्लस में रॉ तस्वीरों को प्रोसेस करने के लिए आरके1608 डीएसपी है।

वीवो एक्स9एस में 5.5 इंच फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले और स्क्रीन डेनसिटी 400 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है। वीवो एक्स9 में एके4376 ऑडियो चिप है जिससे हाई-फाई साउंड आउटपुट मिलता है। फोन का डाइमेंशन 152.6x74x6.99 मिलीमीटर और वज़न 154 ग्राम है। एक्स9एस में 3320 एमएएच है।

वीवो एक्स9एस प्लस में थोड़ा बड़ा 5.85 इंच डिस्प्ले है जो फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन और 380 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी से लैस है। इस फोन में 1.95 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू है। जबकि वीवो एक्स9एस प्लस में ईएस9016 और ईएस9603 हाई-फाई चिप है। एकस9एस प्लस का डाइमेंशन 162.59x78.84x7.25 मिलीमीटर है। एक्स9एस प्लसस को पावर देने के लिए 4015 एमएएच की बैटरी है।

कार्बन के9 कवच 4जी
कार्बन के9 कवच 4जी की कीमत 5,290 रुपये है। कार्बन के9 कवच 4जी की सबसे अहम ख़ासियत है फोन में इंटीग्रेट किया गया भीम ऐप। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन में इंटीग्रेटेड भीम ऐप के चलते भुगतान करना आसान होगा। में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 8 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
 
karbonn k9 kavach 4g

बात करें फोटोग्राफी की तो Karbonn K9 Kavach 4G में फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कार्बन का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी है।

लेफोन डब्ल्यू2
लेफोन डब्ल्यू2 की कीमत 3,999 रुपये है और फोन मंगलवार से एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन रिटेल स्टोर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। डब्ल्यू2 ब्लैक, गोल्डन, रोज़ गोल्ड और व्हाइट + गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
 
lephone w2

लेफोन डब्ल्यू2 में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 8 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो, लेफोन डब्ल्यू2 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। सेल्फी लेने के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। लेफोन डब्ल्यू2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित 360 ओएस पर चलेगा।

इसके अलावा जापान की कंपनी शार्प ने अपने घरेलू बाजार में दूसरा एंड्रॉयड स्मार्टफोन शार्प एक्स1 लॉन्च किया। असूस ने भी मैक्स सीरीज़ में अपना ज़ेनफोन 4 मैक्स पेश किया। असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स में 5000 एमएएच की बैटरी है। मेज़ू ने भी चीन में नया बजट स्मार्टफोन मेज़ू ए5 लॉन्च कर दिया। सैमसंग ने मंगलवार को अपना नया गैलेक्सी जे5 प्रो स्मार्टफोन पेश कर दिया। Samsung Galaxy J5 Pro स्मार्टफोन कंपनी के गैलेक्सी जे5 (2017) का एक अपग्रेडेड वेरिएंट है। नए हैंडसेट को थाइलैंड में लॉन्च किया गया है और गैलेक्सी जे5 प्रो की कीमत 9,990 थाइलैंड बाट इक्ववल्स (करीब 19,000 रुपये) है। तो ये थे इस हफ्ते लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , mobile, smartphone, nubia m2, nubia n2, samsung, samsung smartphone
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  2. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  3. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  4. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  5. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  6. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  7. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  8. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
  9. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  10. Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone और कई स्मार्टफोन्स की डिलीवरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »